कार

Photo gallery : 400 किमी की स्पीड से उड़ेगीरोल्स रॉयस की ये कार, सामने आईं पहली तस्वीरें

लग्ज़री ब्रैंड ऐस्टन मार्टिन ने Volante Vision Concept पेश किया है। यह कंपनी की पहली फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट

Jul 17, 2018 / 03:45 pm

Pragati Bajpai

1/5

रैनफील्ड यूनिवर्सिटी, क्रैनफील्ड एयरोस्पोस सलूशंस और Rolls-Royce मिलकर इस कार को तैयार कर रहे हैं।

2/5

इसमें रोल्स रॉयस की हाई परफॉर्मेंस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक इस्तेमाल होगी। जिसकी वजह से ये यह स्टार्ट होने पर ज्यादा आवाज भी नहीं करेगी। इस कार को एक बार चार्ज करने से 800 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।

3/5

इस कार में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी ।

4/5

हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वीइकल के तौर पर तैयार किया जा सकता है। रोल्स रॉयस कंपनी इस कार में अपनी एम250 गैस टरबाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर 500 किलोवाट की ऊर्जा उत्पन्न करेगी।

5/5

Aston Martin DB11, नई Vantage, DBS Superleggera और Aston Martin Valkyrie सरीखी कारों को बनाने वाले Marek Reichman इसे तैयार करेंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / Photo gallery : 400 किमी की स्पीड से उड़ेगीरोल्स रॉयस की ये कार, सामने आईं पहली तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.