कार

ऐसी कारें चलाते हैं अरबाज खान, जिनमें बैठने का सपना देखती है दुनिया

फिल्मों के अलावा अरबाज खान को लग्जरी कारों का खासा शौक है और उनके गैराज एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें मौजूद हैं।

Dec 23, 2018 / 04:54 pm

Sajan Chauhan

ऐसी कारें चलाते हैं अरबाज खान, जिनमें बैठने का सपना देखती है दुनिया

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान 23 दिसंबर, 1967 को पुणे में जन्मे और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म दरार से की और उसके बाद कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा अरबाज को लग्जरी कारों का खासा शौक है और उनके गैराज एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें मौजूद हैं।

रेंज रोवर वॉग ( Range Rover Vogue )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 4367 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 335 बीएचपी की पावर और 740 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस एसयूवी का लुक और इंटीरियर काफी ज्यादा दमदार है। इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.19 करोड़ रुपये है।

टोयोटा लैंड क्रूजर ( Toyota Land Cruiser )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 4461 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 3400 आरपीएम पर 261 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये एसयूवी काफी ज्यादा दमदार है। 4 व्हील ड्राइव इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग्स दिए गए हैं। ये लग्जरी एसयूवी सिर्फ 9.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं इस एसयूवी की अधिकतम रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा है। इस एसयूवी में 93 लीटर ईंधन की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.58 करोड़ रुपये है।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज ( BMW 7 Series )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2993 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 261 बीएचपी का पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। रियर व्हील ड्राइव इस लग्जरी कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Hindi News / Automobile / Car / ऐसी कारें चलाते हैं अरबाज खान, जिनमें बैठने का सपना देखती है दुनिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.