कार

अगर अचानक फिसलने लगे कार तो तुरंत करें ये तीन काम बच जाएगी आपकी जान

कार चलाते समय कई सिचुएशन्स ऐसी आती हैं जब हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता है। ऐसे में आपको कुछ बातें पता होनी बेहद जरूरी है। जैसे

Jul 06, 2018 / 02:35 pm

Pragati Bajpai

अगर अचानक फिसलने लगे कार तो तुरंत करें ये तीन काम बच जाएगी आपकी जान

नई दिल्ली : अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि हीरो अपनी फैमिली के साथ लॉंग ड्राइव पर जा रहा होता है तभी घुमावदार रास्ते पर अचानक कार अपने आप फिसलने लगती है। यानि कार के टायर अपने आप सड़क पर फिसलने लगते हैं और एक्सीडेंट हो जाता है। सोच के ही डर गए न आप अब अगर कभी ऐसे हालात आपके सामने आ जाएं तो। ऐसे हालात में घबराएं नहीं बल्कि कुछ खास बातों को ध्यान में रखेंगे तो न सिर्फ एक्सीडेंट से खुद को बचा पाएंगे बल्कि आपकी कार भी सुरक्षित रहेगी।
यहां Swift के दाम में मिल रही Audi और BMW, कभी भी करें बुक मिलेगी होम डिलीवरी

जब आगे का पहिया फिसलने लगे तब

कई बारगी गाली रोड पर या बर्फीले रास्तों पर कार चलाते वक्त जोर से ब्रेक लगाने पर आगे के पहिए कंट्रोल खो देते हैं । अगर ऐसा होने लेफ्ट या राइट टर्न लेने पर गाड़ी मुडने के बजाय सीधी पेड़ या सामने आती हुई चीज से टकरा सकती है क्योंकि गाड़ी के आगे के पहिए जाम हो जाते हैं।
बजाज ने ग्राहकों को दिया ये खास तोहफा, इन 3 बाइक्स पर लगाई ऑफर्स की झड़ी

जब भी ऐसे सिचुएशन बने तो अपने पैरों को तुरंत ब्रेक और एक्सलेटर से हटाएं और स्टीयरिंग व्हील को उल्टा घुमाते हुए बैक करें और ऐसे करते हुए धीरे से ब्रेक लगाएं।अगर आपकी गाड़ी में abs सिस्टम है तो तुरंत उसे यूज करें।
जब सारे पहिए फिसले

सारे टायर्स के जाम हो जाने पर आप ब्रेक को पहले छोड़ें फिर तुरंत ही जल्दी से जोर जोर से ब्रेक लगाने की कोशिश करें। इससे आगे वाले पहियों में थोड़ा सा मूवमेंट होगा इससे आपको स्थिति संभालने का टाइम मिल जाएगा।और अगर आपकी कार में abs है तो ऐसे टाइम पर abs बेहद कारगर होता है क्योंकि एबीएस अपने हिसाब से ब्रेक लगाकर पॉवर रिलीज कर देता है। जिससे आपकी जान और कार दोनो बच जाएंगे।

Hindi News / Automobile / Car / अगर अचानक फिसलने लगे कार तो तुरंत करें ये तीन काम बच जाएगी आपकी जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.