कार

जब डायरेक्टर ने खुश होकर अमिताभ को दे दी इतनी महंगी कार, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

अमिताभ कई चीज़ों के शौक़ीन हैं जिनमें लग्जरी कारें भी आती हैं। आपको बता दें कि अमिताभ के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

Oct 11, 2018 / 10:18 am

Vineet Singh

जब डायरेक्टर ने खुश होकर अमिताभ को दे दी इतनी महंगी कार, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: आज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। अमिताभ बच्चन आज 76 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी वो फिल्मों में उसी तेजी से काम कर रहे हैं जिस तेजी से पहले किया करते थे और जल्द ही वो फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने फिल्मों से खूब नाम और शोहरत कमाई है। अमिताभ कई चीज़ों के शौक़ीन हैं जिनमें लग्जरी कारें भी आती हैं। आपको बता दें कि अमिताभ के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी: अमिताभ की इस कार में 4L V8 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन है। इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए होगी। यह कार बेहद ही स्टाइलिश है और इसे देखने के बाद कोई भी इसका दीवाना हो जाएगा।
बेंटले अरेंज आर: बिग बी के पास बेंटले के दूसरे वर्जन में बेंटले अरेंज आर भी है, यह एक ऐसी लग्जरी कार है जो आपको इंडिया में कम ही लोगों के पास मिलेगी।

रेंज रोवर वोग: यह कार अमिताभ की सबसे पसंदीदा कार है और वो इसमें चलना बेहद पसंद करते हैं।
मिनी कूपर एस: यह छोटी कार अमिताभ ने कुछ साल पहले ही खरीदी थी। यह बेहद ही हल्की और स्टाइलिश है।

टोयोटा लेंड क्रूजर: अमिताभ के कलेक्शन में ये एक पुरानी एसयूवी कार है।
रोल्स रॉयस फैंटम: आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की ये शाही कार उन्हें गिफ्ट में मिली है जो कि उन्हें डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने दी थी। अमिताभ ने एक फिल्म के लिए डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से एक पैसे नहीं लिए थे जिससे खुश होकर डायरेक्टर ने उन्हें ये कार गिफ्ट में दी थी। इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपये है।
इन कारों के अलावा भी अमिताभ के पास और कारें भी हैं जिन्हें वो समय-समय पर अपने गैराज से बाहर निकालते हैं।

Hindi News / Automobile / Car / जब डायरेक्टर ने खुश होकर अमिताभ को दे दी इतनी महंगी कार, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.