अब मिलेगा बड़ा इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम
नई Altroz फेसलिफ्ट को कुछ नए कलर ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है जोकि इसके लुक्स को बेहतर बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा नए मॉडल के कैबिन में कुछ छोटे-मोटे बदलाव की उम्मीद है। इसके केबिन को पहले से प्रीमियम रखने की कोशिश रहेगी। नए मॉडल में अब आपको नया और पहले से बड़ा infotainment सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा इसमें नया 360 डिग्री कैमरा, वेंटीलेटेड सीट्स और कुछ एडवांस्ड फीचर्स का तड़का इसमें लगने की उम्मीद जताई है। यह भी पढ़ें: 500km की रेंज के साथ Maruti से लेकर MG की इलेक्ट्रिक कारों से सजेगा Auto Expo 2023, सामने आई जानकारी
इंजन और पावर
मौजूदा Altroz दो इंजन ऑप्शन में आती है, जिममें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 टर्बो पेट्रोल और1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। नए मॉडल टाटा मोटर्स इन तीनों ही इंजन को इस्तेमाल करेगी। यानी इंजन के लिहाज से गाड़ी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलने वाले, ऐसी खबरें बाजार में रूमर का काम कर रही हैं। इस नए मॉडल को अगले साल पेश किये जाएगा साथ ही Altroz EV भी अगले साल लॉन्च की जानी है।