2023 Swift के रेंडर और डिटेल को Motor1 वेबसाइट पर देखा या है। जहां इसके डिजाइन के बारे में कुछ पता चलता है। यह कार भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में बेची जाती है। लेकिन भारत में इसका एक बड़ा मार्केट है। माना जा रहा है कि इस बार नई स्विफ्ट में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है, इसके डिजाइन से लेकर इंजन तक में नयापन देखने को मिल सकता है, इसे एक पावरफुल इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है।
ये 5 गलतियां आपकी कार की उम्र के साथ माइलेज को भी कर देती हैं कम, जानिए
सोर्स के मुताबिक स्विफ्ट स्पोर्ट्स नाम से भी कंपनी नया मॉडल पेश करेगी, और बात इसके इंजन की करें तो उसमें K14C 1.4-लीटर बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन मिल सकता है जोकि 138bhp और 230Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। यह एक मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन से लैस होगा। स्विफ्ट स्पोर्ट भी कंपनी HEARTECT प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगी। जल्दी ही इस नए मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा।4th जनरेशन स्विफ्ट के डायमेंशन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि नई स्विफ्ट में 360 डिग्री कैमरा के साथ 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।