कार

धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई न्यू जनरेशन BMW X1 लग्ज़री कार, कीमत है इतनी

All New BMW X1: बीएमडब्ल्यू की नई लग्ज़री कार ऑल न्यू एक्स1 ने आज भारत में दस्तक दे दी है। बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में अपनी एक्स1 एसयूवी के न्यू जनरेशन वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने देश में अपने लाइनअप को बढ़ाया है।

Jan 28, 2023 / 06:30 pm

Tanay Mishra

All New BMW X1

जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) के दुनियाभर में कई दीवाने हैं। बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री गाड़ियों को हर जगह काफी पसंद किया जाता है। भारत में भी बीएमडब्ल्यू के दीवानों की कमी नहीं है। भारत में बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री गाड़ियों के क्रेज़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ लोग बीएमडब्ल्यू की कार का होना स्टेटस सिम्बल भी मानते हैं। बीएमडब्ल्यू कंपनी भी भारतीय मार्केट को काफी अहम मानती है और समय-समय पर देश में नई लग्ज़री गाड़ियाँ लॉन्च करता रहता है। इस महीने अब तक पहले ही भारत में 4 नई गाड़ियाँ लॉन्च कर चुकी बीएमडब्ल्यू ने आज शनिवार, 28 जनवरी को देश में अपनी ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स1 2023 (All New BMW X1 2023) लग्ज़री सेडान को लॉन्च कर दिया है। यह एक न्यू जनरेशन कार है। इस साल अब तक पहले ही महीने में भारत में यह बीएमडब्ल्यू की पांचवी नई कार है।

बेहतरीन डिज़ाइन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

कंपनी ने अपनी नई सेडान को बेहतरीन डिज़ाइन दी है। इस ऑल न्यू लग्ज़री कार की डिज़ाइन में पिछले वैरिएंट के मुकाबले अपडेट किया गया है। कंपनी ने इसमें पहले से बड़ी सिग्नेचर किडनी ग्रिल का इस्तेमाल किया है। LED DRLs हेडलैम्प्स को उल्टे L शेप में पेश किया गया है और स्लिम रैपअराउंड LED DRLs टेललैम्प्स भी इस कार में मिलते हैं। एम स्पोर्ट वेरिएंट के फ्रंट और रियर बंपर को स्पोर्टियर डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। साथ ही 20 इंच के अलॉय व्हील्स भी इस कार में देखने को मिलते हैं।

फीचर्स की बात करें, तो इस लग्ज़री सेडान में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.7 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, रियर पार्किंग सेंसर, नैविगेशन सिस्टम, सीट लंबर सपोर्ट, 3 ड्राइव मोड्स, 6 एयरबैग्स, सनरूफ, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ADAS और दूसरे कई धांसू और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।


यह भी पढ़ें

भूलकर भी न करें इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी ये गलतियाँ, लग सकती है हज़ारों की चपत

इंजन और गियरबॉक्स


ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स1 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस मिलते हैं। पेट्रोल इंजन से कार को 136 bhp पावर और 230 Nm टॉर्क मिलता है। डीज़ल इंजन से कार को 150 bhp पावर और 360 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। पेट्रोल इंजन वाला वैरिएंट 9.2 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड और डीज़ल इंजन वाला वैरिएंट 8.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।

शुरुआती कीमत: 45.90 लाख रुपये (पेट्रोल इंजन वैरिएंट) / 47.90 लाख रुपये (डीज़ल इंजन वैरिएंट)।

यह भी पढ़ें

20 लाख रुपये तक के बजट में ये 5 SUV रहेगी शानदार, देखें लिस्ट

Hindi News / Automobile / Car / धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई न्यू जनरेशन BMW X1 लग्ज़री कार, कीमत है इतनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.