नहीं खरीद पाएंगे Ertiga का ये सस्ता वेरिएंट, जानें कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला
अजय को Audi कंपनी की Audi A5 बतौर इनाम मिली है। दरअसल KOFEE WITH KARAN SEASON 6 में पूरे सीजन के सबसे विटी जवाब के चैट शो की स्पॉन्सर कंपनी audi ने कार देनमे की घोषणा की थी। अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से अजय ने ये कॉन्टेस्ट जीतकर 54 लाख की ऑडी जीत ली है।
सेफ्टी के साथ गर्मी से भी बचाएगा ये हेलमेट, कीमत भी होगी बेहद कम
भारतीय बाजार में इस समय कंपनी Audi A5, Cabriolet, S5 Sportback, RS5 को सेल करती है। Audi A5 स्पोर्टबैक को 2017 में 54 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।अजय को तोहफे के रूप में 2018 का मॉडल मिला है।
फीचर्स- कार में पैनोरमिक सनरूफ, फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑडी एमएमआई जैसे फीचर के साथ लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री, 3- ज़ोन जलवायु नियंत्रण, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑडी A5 स्पोर्टबैक सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। आपको बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड 235 किमी प्रति घंटा है। Audi A5 में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेट-अप भी मिलता है
इसी साल लॉन्च होगी hyundai की ये धांसू SUV, कीमत मात्र 6 लाख रूपए
इंजन और पॉवर- ऑडी A5 स्पोर्टबैक भारतीय बाजार में केवल 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है। जो अधिकतम 188 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच टिपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
Geneva Motor Show: 4 नए मॉडल्स के साथ शिरकत करेगी टाटा मोटर्स
आपको बता दें कि फिलहाल अजय के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास बीएमडब्ल्यू जेड 4, मिनी कूपर एस, मर्सिडीज-बेंज जीएल-क्लास और ऑडी क्यू 7 जैसी कारें शामिल हैं।