ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के फायदे
ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर काफी काम का होता है। आइए नज़र डालते हैं इस फीचर के कुछ फायदों पर।
1. गीली/फिसलन भरी रोड पर ड्राइव करने में होती है सुविधा
बारिश होने या बर्फबारी की वजह से कई बार रोड काफी गीली हो जाती है, जिससे ये फिसलन भरी हो जाती हैं। ऐसी रोड पर ड्राइव करना काफी रिस्की होता है और एक्सीडेंट होने की संभावना भी रहती है। क्योंकि ऐसी रोड पर गाड़ियों के टायर्स और रोड में ट्रैक्शन सही नहीं रहता। ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर की मदद से ऐसी रोड पर ड्राइव करना आसान हो जाता है और एक्सीडेंट की संभावना भी कम हो जाती है।
Budget 2023: ऑटोमोबाइल सेक्टर को बजट से मिली बड़ी सौगातें, जानिए डिटेल्स
2. चढ़ाई और ढलान पर ड्राइव करने में होती है आसानी चढ़ाई और ढलान वाली रोड पर ड्राइव करना रिस्की होता है और कार के फिसलने की रिस्क रहती है। पर ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर की मदद से चढ़ाई और ढलान पर ड्राइव करने में आसानी होती है।
3. रोड पर बनती है बेहतर ग्रिप
कार ड्राइव करते समय कार के टायर्स का रोड के साथ अच्छी गृप बनाए रखना बहुत ज़रूरी होता है। ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर की मदद से रोड पर कार के टायर्स की बेहतर ग्रिप बनती है।
4. अचानक मोड़ आने पर नहीं होती परेशानी
कई बार ड्राइविंग के दौरान रोड पर अचानक से मोड़ आ जाते हैं और ये काफी रिस्की होते हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर की मदद से अचानक आने वाले मोड़ की वजह से भी परेशानी नहीं होती।