कार

कार में Traction Control फीचर होता है बड़े काम का, जानिए इसके फायदे

आजकल की गाड़ियों में कई तरह के शानदार और लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स से काफी सुविधा होती है। इन शानदार फीचर्स में से ही एक है ट्रैक्शन कंट्रोल। कार में मिलने वाला यह फीचर काफी काम का होता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

Feb 02, 2023 / 12:11 pm

Tanay Mishra

Traction Control In Car

समय के साथ टेक्नोलॉजी भी काफी एडवांस हो गई है। और इस एडवांस टेक्नोलॉजी का असर हर जगह देखने को मिलता है। टेक्नोलॉजी से गाड़ियाँ भी अछूती नहीं रही हैं। आजकल गाड़ियों में कई तरह के शानदार और लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। अलग-अलग तरह के इन फीचर्स के कई फायदे होते हैं और इनसे काफी सुविधा भी मिलती है। आजकल की गाड़ियों में मिलने वाले इन शानदार फीचर्स में से ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control) भी एक है। हालांकि यह सभी गाड़ियों में नहीं मिलता। ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर काफी काम का होता है।

ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के फायदे

ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर काफी काम का होता है। आइए नज़र डालते हैं इस फीचर के कुछ फायदों पर।

1. गीली/फिसलन भरी रोड पर ड्राइव करने में होती है सुविधा

बारिश होने या बर्फबारी की वजह से कई बार रोड काफी गीली हो जाती है, जिससे ये फिसलन भरी हो जाती हैं। ऐसी रोड पर ड्राइव करना काफी रिस्की होता है और एक्सीडेंट होने की संभावना भी रहती है। क्योंकि ऐसी रोड पर गाड़ियों के टायर्स और रोड में ट्रैक्शन सही नहीं रहता। ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर की मदद से ऐसी रोड पर ड्राइव करना आसान हो जाता है और एक्सीडेंट की संभावना भी कम हो जाती है।


यह भी पढ़ें

Budget 2023: ऑटोमोबाइल सेक्टर को बजट से मिली बड़ी सौगातें, जानिए डिटेल्स

2. चढ़ाई और ढलान पर ड्राइव करने में होती है आसानी

चढ़ाई और ढलान वाली रोड पर ड्राइव करना रिस्की होता है और कार के फिसलने की रिस्क रहती है। पर ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर की मदद से चढ़ाई और ढलान पर ड्राइव करने में आसानी होती है।

3. रोड पर बनती है बेहतर ग्रिप

कार ड्राइव करते समय कार के टायर्स का रोड के साथ अच्छी गृप बनाए रखना बहुत ज़रूरी होता है। ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर की मदद से रोड पर कार के टायर्स की बेहतर ग्रिप बनती है।

4. अचानक मोड़ आने पर नहीं होती परेशानी

कई बार ड्राइविंग के दौरान रोड पर अचानक से मोड़ आ जाते हैं और ये काफी रिस्की होते हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर की मदद से अचानक आने वाले मोड़ की वजह से भी परेशानी नहीं होती।

यह भी पढ़ें

साल के पहले महीने में Tata Motors की धूम, बेची इतनी हज़ार गाड़ियाँ..


संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / Car / कार में Traction Control फीचर होता है बड़े काम का, जानिए इसके फायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.