सनरूफ के कुछ फायदे :-
1. फ्रेश एयर और नैचुरल लाइट
कार के ऊपर की तरफ लगी सनरूफ को ओपन करने से कार में बाहर की फ्रेश एयर मिलती है। साथ ही इससे नैचुरल लाइट भी मिलती है। कार विंडो की तरह इन्हें ओपन करने से बाहर का शोर कार के अंदर ज़्यादा नहीं आता है।
2. बेहतरीन व्यू
बारिश में ड्राइव करते समय जब बारिश की बूंदें कार की सनरूफ के ऊपर गिरती हैं, तो बेहतरीन व्यू मिलता है।
3. कार का लुक बनता है स्टाइलिश
कार में सनरूफ होने से इसका लुक स्टाइलिश बनता है।
Maruti Suzuki ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भारत में बेचीं 2.5 करोड़ गाड़ियाँ
सनरूफ के कुछ नुकसान :- 1. कार के ऐरोडायनैमिक पर पड़ता है असर
तेज़ स्पीड में ड्राइव करते समय कार की सनरूफ को ओपन रखने पर कार के ऐरोडायनैमिक पर असर पड़ता है और यह डाउन होता है।
2. लीक होने की संभावना
समय के साथ कार पुरानी हो जाती है। इसके साथ इसकी सनरूफ भी पुरानी हो जाती है। ऐसे में बारिश के मौसम में इससे पानी के लीक होने की संभावना रहती है।
3. कार के माइलेज पर भी पड़ता है असर
एक रिपोर्ट के अनुसार सनरूफ से कार के माइलेज पर भी असर पड़ता है। नॉर्मल सनरूफ का वज़न 25-35 किलोग्राम तक हो सकता है। वहीँ पैनोरैमिक सनरूफ का वज़न करीब 90 किलोग्राम तक हो सकता है। ऐसे में कार में सनरूफ की वजह से एक्स्ट्रा वज़न बढ़ने से कार का माइलेज कम होता है।