कार

अगले महीने लॉन्च होगी Renault की 7 सीटर कार , लॉन्चिंग डेट और कीमत का हुआ खुलासा

Renault Triber का ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़े जोर-शोर से इंतजार हो रहा है वजह है इसकी कम कीमत । दरअसल mpv के लिहाज से कंपनी इसे बेहद कम कीमत पर मार्केट में लॉन्च करेगी ।

Jul 10, 2019 / 12:21 pm

Pragati Bajpai

अगले महीने लॉन्च होगी Renault की 7 सीटर कार , लॉन्चिंग डेट और कीमत का हुआ खुलासा

नई दिल्ली: Renault ने पिछले महीने अपनी 7 सीटर mpv कार की झलक दिखाई थी। अब इस 7 सीटर कार का इंतजार खत्म होने वाला है। खबरों की मानें तो क्विड ( Kwid ) के मॉडिफाइड प्लेटफॉर्म पर बनी Triber को भारत में अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.3 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

शानदार फीचर्स वाली धाकड़ Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में हुई लॉन्च, कीमत 20 लाख

Triber का लुक अट्रैक्टिव और कुछ हद तक एसयूवी जैसा है। इसकी सबसे खास बात ये है कि 4-मीटर से छोटी होने के बावजूद इसके केबिन में काफी जगह है और इसके साथ ही इसमें तीसरी लाइन की सीट रिमूव करने का भी ऑप्शन है। तीसरी लाइन वाली सीटों को जरूरत के हिसाब से निकाला जा सकता है और उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए कर सकते हैं। वहीं, दूसरी लाइन वाली सीटें स्लाइडिंग हैं, जिससे तीसरी लाइन वाली सीट्स पर बैठने और उतरने वाले को आसानी रहेगी।

भारत में लॉन्च हुई Hyundai Kona , कीमत 25.30 लाख रुपए और माइलेज 452 किमी

कार के लुक्स की बात करें तो इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश 3-स्लेट ग्रिल है, जिसमें रेनॉ ( Renault ) का लोगो दिया गया है। ट्राइबर में रैपअराउंड हेडलैम्प्स, सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ ड्युअल टोन फ्रंट बंपर, डीआरएल, व्हील आर्क के चारों ओर दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, ब्लैक-आउट बी व सी-पिलर्स और रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है। पीछे की तरफ रैपअराउंड टेल लाइट्स और सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्युअल टोन बंपर है। ट्राइबर के बेस और मिड वेरियंट्स में 14-इंच के स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में 15-इंच के अलॉय वील्ज मिलेंगे।

पर्यावरण मंत्रालय के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय भी करेगा इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल, चार्जिंग का भी होगा खास इंतजाम

इंजन- ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 71 bhp का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

सेफ्टी- इस कॉम्पैक्ट एमपीवी में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है । इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट्स में दो और एयरबैग्स यानी कुल चार एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है।

Hindi News / Automobile / Car / अगले महीने लॉन्च होगी Renault की 7 सीटर कार , लॉन्चिंग डेट और कीमत का हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.