टाटा Punch CNG और Altroz CNG के बारे में…जोकि अब फैक्ट्री-फिटेड CNG वर्जन पेश की जा चुकी हैं। इन कारों के जरिये कंपनी अब सीधा मारुति सुजुकी लो टक्कर देगी। हालांकि कंपनी ने अभी टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG ) और पंच सीएनजी (Punch CNG) की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन सोर्स के मुताबिक ये दोनों ही मॉडल इस साल बाजार में उतारा दिए जायेंगे, और इसी साल इनकी बिक्री भी शुरू कर दी जायेगी। आइये ज्यादा जानते हैं इन दोनों मॉडल्स के बारे में…
Tata Punch CNG
Punch CNG अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट SUV के रूप में अपनी जगह बना सकती है। इसमें 1.2L 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा लेकिन पावर और टॉर्क में मामूली गिरावट मिलेगी। सोर्स के मुताबिक इसका माइलेज करीब 30km/kg रहने की उम्मीद है। फीचर की बात करने तो इस मॉडल में डुअल एयरबैग, ब्रेक स्वे कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।सोर्स के मुताबिक Punch CNG, 30km/kg की माइलेज दे सकती है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह भी पढ़ें: चलाते हैं डीजल कार तो इस तरह रखें इंजन का ख्याल! वरना हो सकता है भारी नुकसान
Tata Altroz CNG
Altroz CNG के जरिये कंपनी सीधा मारुति सुजुकी को टक्कर देगी। इसमें 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन पावर और टॉर्क में मामूली गिरावट मिलेगी। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। कार के डिजाइन से लेकर केबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार का मुकाबला बलेनो CNG से होगा जोकि इस समय काफी किफायती कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। टाटा मोटर्स को CNG सेगमेंट में आगे निकलना है तो उसे कीमत और माइलेज पर ज्यादा फोकस करना होगा।