आइए एक नज़र डालते है भारत में पहली बार कार खरीदने वालों के लिए 5 ऐसी बातों पर, जिनका ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है।
1. बजट
पहली कार खरीदने से पहले उसके बजट का ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है। देश में हर किसी कार लवर का सपना होता है कि वो फरारी या लैम्बोर्गिनी जैसी शानदार लग्ज़री गाड़ियां खरीदे। हालांकि इन गाड़ियों की कीमत बहुत ज़्यादा होती हैं, जिससे ये हर किसी के बजट में फिट नहीं होती। ऐसे में कार खरीदने से पहले सही बजट तय करना बहुत ज़रूरी है।
यह भी पढ़ें – Maruti को टक्कर देने आ रही हैं Hyundai की ये शानदार गाड़ियां, हर सेगमेंट में होगा कड़ा मुकाबला
2. अपनी ज़रूरत का रखें ध्यान
पहली कार खरीदने से पहले अपनी ज़रूरत का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। जैसे कि आपको अपने अकेले के लिए कार खरीदनी है, या छोटे परिवार के लिए, या फिर बड़े परिवार के लिए? आपको कार सिर्फ डेली सिटी राइड के लिए ही चाहिए, या लॉन्ग ट्रिप के लिए भी आपको इसका इस्तेमाल करना है? आपको ज़्यादा स्टोरेज स्पेस चाहिए, या नहीं। ऐसे ज़रूरतों का कार खरीदने से पहले ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है।
3. अच्छी तरह से रिसर्च करना
पहली कार खरीदने से पहले उसके लिए अच्छी तरह से रिसर्च करना भी बहुत ज़रूरी है। जैसे कि आपके लिए कौनसा मॉडल सही रहेगा? आपको कार में क्या फीचर्स चाहिए? क्या आपकी पसंद के मॉडल में ये सारे फीचर्स मिलेंगे? कार के रखरखाव और माइलेज की स्थिति? ऐसे में कार खरीदने से पहले अच्छी रिसर्च बहुत ज़रूरी है।
4. भरोसेमंद प्लेटफॉर्म चुनना
पहली कार खरीदने से पहले बहुत ही ज़रूरी है एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का चुनाव करना। ऐसे में ज़रूरी है कि सस्ते के चक्कर में किसी भी प्लेटफॉर्म से कार न खरीदी जाए। ऑनलाइन विक्रेता, या डीलरशिप, कार ऐसे प्लेटफॉर्म से ही खरीदनी चाहिए जिसकी प्रतिष्ठा अच्छी हो और जिसपर आप पूरी तरह से भरोसा कर सके। जिससे आगे किसी भी तरह के फर्जीवाड़े की स्थिति पैदा न हो।
यह भी पढ़ें – Maruti Brezza: सनरूफ… वायरलैस चार्जर…पैडल शिफ्टर्स और बहुत कुछ! इन बड़े बदलाव के साथ आ रही है नई SUV
5. टेस्ट ड्राइव
पहली कार खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव लेना भी बहुत ज़रूरी है। इससे आपको कार के ड्राइविंग एक्सपीरियंस के बारे में पता चलता है। साथ ही ख़राब सड़कों पर कार की परफॉर्मेन्स की भी जानकारी मिलती है।