डिजाइन में होगा नयापन
आगामी नई स्विफ्ट के डिजाइन में इस बार काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके फ्रंट में नए डिजाइन वाली ग्रिल देखने को मिलेगी साथ नए बम्पर, नई LED हेडलाइट नए फॉग लैंप शामिल होंगे। वहीं इसके इसमें नया साइड प्रोफाइल और रियर डिजाइन भी शामिल है। हैचबैक को नई बलेनो हैचबैक की तरह Heartect प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। हालांकि इसके डायमेंशन में कोई बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें: इस महीने Maruti की कार खरीदने पर होगी महा-बचत, मिल रहा है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट
2023 Swift के रेंडर और डिटेल को Motor1 वेबसाइट पर देखा या है। जहां इसके डिजाइन के बारे में कुछ पता चलता है। यह कार भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में बेची जाती है। लेकिन भारत में इसका एक बड़ा मार्केट है। माना जा रहा है कि इस बार नई स्विफ्ट में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है, इसके डिजाइन से लेकर इंजन तक में नयापन देखने को मिल सकता है, इसे एक पावरफुल इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है। इंजन की बात करें तो नई स्विफ्ट में 1.2L लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा