कंपनी ने क्या कहा:
नई सुपर कैरी लॉन्च करते हुए मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी हमेशा ऐसे उत्पादों को पेश करने में भरोसा रखती है, जो ग्राहकों की अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा हों। साल 2016 में लॉन्च होने के बाद से इसकी 1.5 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। सुपर कैरी को 270 से ज्यादा शहरों में फैले मारुति सुजुकी के 370 से ज्यादा कॉमर्शियल आउटलेट पर बेचा जाता है।
इंजन और पावर:
बात करें इंजन की तो नई Super Carry अपग्रेडेड 1.2 लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है। इसका पेट्रोल इंजन 80.7PS की पावर 104.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई सुपर कैरी को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। सुपर कैरी एस-सीएनजी वेरिएंट 5 लीटर आपातकालीन पेट्रोल टैंक के साथ आता है। परफॉरमेंस के मामले यह बेहतर है। नया इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम भी दिया गया है।
फीचर्स की लम्बी लिस्ट:
बात करें तो फीचर्स की तो नई Super Carry में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसमें फ्रंट Disc ब्रेक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गये हैं। इसमें मिलने वाला स्टीयरिंग व्हील ड्राइविंग को बेहतर बनाता है। इसमें कार जैसे स्मूथ गियर शिफ्ट और बेहतर राइड कम्फर्ट इसके आकर्षण को बढ़ाता है। इतना ही नहीं नई सुपर कैरी ड्राइविंग और यात्रा के बीच में ब्रेक के दौरान बेहतर आराम के लिए फ्लैट सीट डिजाइन के साथ है।