कार

ADAS फीचर के साथ भारत आ रही हैं ये दमदार SUV! पहले से ज्यादा मिलेगी सेफ्टी

 
भारत में लॉन्च होने गाड़ियां अब जल्द ही सेफ्टी के मामले में और मजबूत होने वाली हैं, मिड साइज़ suv में अब आपको ADAS फीचर मिलेगा जोकि सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर माना जाता है

Oct 21, 2022 / 10:05 am

Bani Kalra


भारत में पिछले कुछ सालों में SUVs की डिमांड काफी बड़ी है और यह सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। अब चूंकि यह सेग्मेह्त लगातार ग्रोथ कर रहा है तो इसलिए ज्यादातर कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां न सिर्फ मजबूत बॉडी का इस्तेमाल कर रही हैं सतह ही एडवांस्ड सेफी फीचर्स भी शामिल करने में लगी हैं, इसी में ADAS फीचर भी शामिल है जोकि अब जल्द ही कई प्रीमियम और मिड-रेंज SUVs में देखने को मिलेगा। यहां हम आपको उन गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि जल्द ही इस खास फीचर के साथ आ रही है।


Hyundai Creta/Alcazar

बात पहले हुंडई की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी क्रेटा और अल्काजार की करते हैं। ख़बरों की माने तो कंपनी जल्द ही इन दोनों कारों का अपग्रेडेड वर्ज़न बाज़ार में पेश कर सकती है। आपको बता दें की अपग्रेडेड वैरिएंट में आपको ADAS का फीचर मिल सकता है। इसके साथ ही अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कुछ शानदार फीचर भी मिल सकते हैं।


Toyota Innova Hycross

टोयोटा की इनोवा हमेशा से ही अपने सेगमेंट में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाली एमपीवी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टोयोटा जल्द ही इनोवा का अपग्रेडेड वैरिएंट “हाईक्रॉस” भारतीय बाज़ार में उतार सकती है। इस अपग्रेडेड वैरिएंट में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाएंगे और साथ ही अपने कस्टमर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ADAS फीचर को भी ऐड कर सकती है।

यह भी पढ़ें: नई TVS Raider 125 भारत में हुई लॉन्च, जानिये खास है इसमें

 


MG Hector

चीन कार निर्माता कंपनी MG भी अपनी सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी हेक्टर का भी फेसलिफ्ट मॉडल भारतीय बाज़ार में पेश कर सकती है। ख़बरों की माने इस तो यह मॉडल कई कॉस्मेटिक चेंज के साथ आएगा और इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS जैसा फीचर भी कंपनी दे सकती है।

Hindi News / Automobile / Car / ADAS फीचर के साथ भारत आ रही हैं ये दमदार SUV! पहले से ज्यादा मिलेगी सेफ्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.