नई हैचबेक में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कई फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा। जेसा कि हमने बताया कि ग्लैंजा बलेनो पर बेस्ड कार है, तो जाहिर है, कि इसमें भी हाल ही में लॉन्च की गई “Newage” बलेनो हैचबैक के समान बड़े बदलाव किए जाएंगे। 2022 टोयोटा ग्लैंजा में एक इंटीग्रेटिड 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड मिलेगा।
कई Segment First फीचर्स किए जाएंगे शामिल
इसके अलावा नई ग्लैंजा को हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स से भी लैस किया जाएगा। वहीं बतौर इंजन अपडेटेड मॉडल मे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो 89bhp की पावर और 113Nm का टार्क बनाता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा।
कीमत और माइलेज
फिलहाल कार की कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन जानकारों का मानना है, कि नई Glanza की कीमतें मौजूदा मॉडल के समान होंगी। वर्तमान में ग्लैंजा 7.70 लाख रुपये से 9.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत पर सेल की जाती है। वहीं माइलेज पर बात करें तो यह हैचबैक 22.9 किमी प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम होगी।