कार

Maruti के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब WagnoR की दिखी टेस्टिंग पर झलक, 32km माइलेज के साथ कीमत हो सकती है 5 लाख से भी कम

2022 Maruti WagonR अपने टॉलबॉय डिजाइन के साथ जारी है, जो 1999 में लॉन्च के समय से ही इसकी प्रमुख यूएसपी में से एक रही है।

Feb 16, 2022 / 11:39 am

Bhavana Chaudhary

2022 Maruti WagonR

2022 Maruti WagonR: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस साल अपने लाइनअप में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, और इस क्रम में पहले ही सेलेरियो सीएनजी की लॉन्च देख चुके हैं, जिसके बाद अब बलेनो को इस महीनें लॉन्च किया जाना है। फिलहाल हमारी यह खबर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक वैगनआर को लेकर है, जिसके नए मॉडल को टेस्टिंग पर देखा गया है।

1999 का डिजाइन रखा गया बरकरार

2022 मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट अपने आधिकारिक टीवीसी शूट पर थी, जब इस कार की तस्वीरें लीक हुई। WagonR फेसलिफ्ट को एक अपडेटेड डिज़ाइन मिलने की उम्मीद थी। जिसमें क्रिस्प हेडलैंप के साथ एक नया फ्रंट फेसिया, एक मिनिमलिस्टिक ग्रिल डिज़ाइन, रिप्रोफाइल्ड फॉग लैंप हाउसिंग और दोबारा से डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर दिया ग्रया है। नए स्पाई शॉट्स से ऐसा लगता है कि वैगनआर को नए रंग विकल्प मिल सकते हैं। वहीं यह हैच अपने टॉलबॉय डिजाइन के साथ जारी है, जो 1999 में लॉन्च के समय से ही इसकी प्रमुख यूएसपी में से एक रही है।


शानदार होंगे फीचर्स

वैगनआर देश की पसंदीदा एंट्री-लेवल कार है, जिसमें 1,675 मिमी की ऊंचाई और 1620 मिमी की चौड़ाई के साथ यह बड़े आकार के लोगों के लिए भी स्पेशियस है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि 2022 वैगनआर फेसलिफ्ट का डायमेंशन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। कार के कैबिन में नए अपहोल्स्ट्री विकल्प शामिल हो सकते हैं। जिसके साथ इस हैच में अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (नए बलेनो से स्मार्टप्ले प्रो+) और इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे नए फीचर्स भी मिल सकते हैं।

 

इंजन विकल्प और माइलेज

मारुति वैगनआर के नए मॉडल में भी इंजन विकल्प पहले जैसे ही होंगे। इसमें 1-0-लीटर K10B यूनिट का प्रयोग किया जाएगा, जो 5,500 आरपीएम पर 67 एचपी की अधिकतम पावर और 3,500 आरपीएम पर 90 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटो गियर शिट (AGS) शामिल हैं। माइलेज की बात करें तो यह कार पेट्रोल मॉडल पर 21.79 kmpl का माइलेज देती है, वहीं यह सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें 32.52km/kg का माइलेज मिलता है। कीमत की बात करें तो जानकारों को मानना है, कि कंपनी इस कार की कीमत 5 लाख के भीतर तय करगी।

Hindi News / Automobile / Car / Maruti के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब WagnoR की दिखी टेस्टिंग पर झलक, 32km माइलेज के साथ कीमत हो सकती है 5 लाख से भी कम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.