कार

2022 Maruti Brezza पहली बार 12 नए फीचर्स के साथ देगी दस्तक!, यहां है फीचर्स की पूरी लिस्ट

नई ब्रेजा 12 नए फीचर्स साथ पहली बार आ रही है, और ये सभी फीचर्स इस गाड़ी को न सिर्फ एडवांस्ड बनाने में मदद करेंगे बल्कि इसे अपने सेगमेंट में भी अपनी मजबूत जगह बनाने में मदद करेंगे।

May 10, 2022 / 03:29 pm

Bani Kalra

 

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा (2022 Maruti Brezza)का इन्तजार तेजी से हो रहा है। लगातार इस कार से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नई ब्रेजा 12 नए फीचर्स साथ पहली बार आ रही है, और ये सभी फीचर्स इस गाड़ी को न सिर्फ एडवांस्ड बनाने में मदद करेंगे बल्कि इसे अपने सेगमेंट में भी अपनी मजबूत जगह बनाने में मदद करेंगे। माना जा रहा है कि नई Brezza को इस साल जून के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है, वैसे यह एक अनुमान है क्योंकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस रिपोर्ट में हम आपको इस नए मॉडल से जुड़ी कुछ खास जानकारी दे रहे हैं साथ ही उन 12 फीचर्स के बारे में भी बता रहे हैं जिन्हें इसमें शामिल किया जा सकता है।

 

2022 Maruti Brezza में मिल सकते हैं ये 12 फीचर्स

1. 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

2. 360 डिग्री पार्किंग कैमरा सेटअप

3. हेड अप डिस्प्ले

4. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
5. इलेक्ट्रिक सनरूफ

6. पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट)

7. ऑटोमैटिक हेडलैम्प

8. शार्क फिन एंटीना

9. रेन-सेंसिंग वाइपर

10. 6 एयरबैग

11. इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

12. व्हीकल टेलीमैटिक्स

 

इंजन और पावर

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई अपडेटेड Maruti Brezza में 1.5-litre K15B पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 103bhp और 137Nm के लिए अच्छा है। एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पुरानी 4-स्पीड यूनिट की जगह लेगा। और साथ ही इमें CNG का भी ऑप्शन दिया जाएगा हालांकि इसमें पावर और टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट देखी जाएगी, जैसा कि अन्य मारुति सुजुकी सीएनजी मॉडल में देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी अपनी SHVS माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को मिस कर सकती है। आपको बता दें यह वही इंजन है जोकि इस समय Ertiga को पावर देता है। आपको बता दें कि नए अपडेटेड Maruti Brezza का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। यह भी पढ़ें: जबरदस्त डिमांड के चलते 17 महीनों तक पहुंचा Kia की इस 7-सीटर कार का वेटिंग!

Hindi News / Automobile / Car / 2022 Maruti Brezza पहली बार 12 नए फीचर्स के साथ देगी दस्तक!, यहां है फीचर्स की पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.