डिजाइन में दिखेंगे कई बदलाव
नई लीक हुई तस्वीर के अनुसार, फेसलिफ़्टेड बलेनो में इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएल के साथ पूर्ण एलईडी हेडलैम्प होंगे। इसके साथ ही इसमें एक अपडेटेड ग्रिल होगी, जिसमें क्रोम इंसर्ट होगा। बलेनो में दोबारा से तैयार किया गया एलईडी फॉग लाइट, एयर डैम और एक रीमास्टर्ड फ्रंट बंपर भी मिलेगा। जो इसके स्टाइल को वर्तमान मॉडल से अलग बनाएगा।
बेहतर होगी आपकी सुरक्षा
2022 मारुति बलेनो में भारतीय ग्राहकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए एक अपडेटेड केबिन की सुविधा होने की भी संभावना है, जिसमें एक नए फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के रूप में बदलाव और एक नए इंफोटेनमेंट सिस्टम और डैशबोर्ड लेआउट की सुविधा के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स पेश किए जाएंगे। इसके हुड के तहत 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जो पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक सीवीटी यूनिट से लैस होगी।
4 नए रंगों का मिलेगा विकल्प
साइड प्रोफाइल काफी हद तक एक जैसी दिखती है। रियर में नई बलेनो के टेलगेट डिज़ाइन, अपडेटेड बम्पर और एलईडी हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को दोबारा से तैयार किया जाएगा। कुल मिलाकर, अपडेटेड बलेनो आउटगोइंग मॉडल की तुलना में काफी स्पोर्टी है, जिसमें 4 नए रंग स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, ऑपुलेंट रेड और सेलेस्टियल ब्लू दिए जाएंगे।
हो सकती है ज्यादा सुरक्षित
नई बलेनो के साथ मारुति बेहतर सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। उम्मीद की जा रही है, कि नई बलेनो ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट से गुजरेगी तो इसे कम से कम 4 स्टार रेटिंग दी जाएगी। बता दें, अभी तक, टाटा अल्ट्रोज़ के पास प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग है। वहीं मौजूदा बलेनो में इम्मोबिलाइजर, एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा और हाई-स्पीड वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।