ऑल्टो लंबे समय तक लगातार देश में सबसे अधिक बिकने वाली पैसेंजर कार रही है। इस कार को लॉन्च हुए सालों बीते चुके हैं, लेकिन बाजार मेंं कार की मांग और लोकप्रियता आज भी बरकरार है। नई पीढ़ी की ऑल्टो कई बाहरी बदलाव के साथ लॉन्च की जाएगी। जैसा कि स्पाई तस्वीरों से पता चलता है, इसे कंपनी लाइट हार्टेक्ट आर्किटेक्चर पर तैयार करेगी। जिसकी बदौलत नई ऑल्टो साइज में मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी। बड़े आकार का मतलब है, कि नई ऑल्टो में केबिन भी ज्यादा स्पेशियस होगा।
पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स
ऑल्टो के बाहरी हिस्से में दोबारा से डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैम्प और टेल लैंप, आगे और पीछे के अपडेटेड बंपर, नए डिज़ाइन किए गए व्हील सेट जैसे कर्ई बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अच्छी क्वालिटी वाली अपहोल्सट्री का प्रयोग किया जाएगा। हालांकि मार्केट के हिसाब से कीमत सेट करने के लिए ये फीचर्स सिर्फ टॉप वैरिएंट तक ही सीमित होंगे।
मिल सकता है नया इंजन
बोनट के तहत, आने वाली ऑल्टो में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन संभव है, कि कंपनी बेहतर माइलेज के लिए पावरट्रेन को ट्यून कर सकती है। वर्तमान में, यह मिनी हैच 796 सीसी तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। वहीं उम्मीद है, कि इसमें कंपनी नए 1.0-लीटर K10C थ्री-सिलेंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन को भी शामिल कर सकती है। जिसने सेलेरियो के साथ अपनी शुरुआती की थी।
ये भी पढ़ें : ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं, ये इलेक्ट्रिक साइकिल, महज 3 घंटे में हो जाती है चार्ज, घर बैठें ऑनलाइन कर सकते हैं आर्डर
कीमत और माइलेज पर अपडेट
कीमत की बात करें तो इस नई मारुति हैच की कीमत 3.50 लाख के आसपासतय की जा सकती है, हालांकि ये कीमत अनुमानित है, तो इस कीमत पर टिक जाना अभी जल्दबाजी होगी। वहीं माइलेज भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले अधिक होगा। क्योंकि इसे मार्केट की मांग के अनुरूप तैयार किया जाएगा।