सलमान खान की 1.35 करोड़ वाली BMW 730Ld M-Sport बेहद सस्ते दाम में खरीदे, जानें कैसे
FORD का कहना है कि Mustang Shelby GT500 का 2020 मॉडल जो इस साल की दूसरी छमाही में मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसमें कंपनी ने 760 हॉर्सपॉवर वाले V8 इंजन का इस्तेमाल किया है। ये कार महज 3.5 सेकेंड में 0-60 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।
कीमत- कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन आपको बता दें कि कि पुरानी Mustang Shelby GT350 की कीमत 41,14,961.20 रुपए है जबकि इसमें सिर्फ 662 हॉर्सपॉवर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है।