दरअसल जिस कैमरे की हम बात कर रहे हैं वो है Loopan Wireless HD IP WiFi CCTV Night Vision Security camera जो बड़ी आसानी से मार्केट में मिल जाता है और आप इसे महज 1200 रुपये में खरीद सकते हैं। ये नॉर्मल कैमरों से बिल्कुल अलग होता है और आप इन्हें वाईफाई से भी कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही आप इनसे रात में भी देख सकते हैं क्योंकि ये नाइट विजन कैमरे होते हैं।
ये होती है खासियत इन कैमरों को एक्सेस करने के लिए आपके घर में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिससे कनेक्ट होने के बाद आप इस कैमरे को अपने स्मार्टफोन पर एक्सेस कर सकते हैं और लगातार अपने घर की लाइव फुटेज भी देख सकते हैं। बता दें कि इस कैमरे का आकार भी बेहद छोटा होता है ऐसे में आप इसे आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जा सकते हैं।