कारोबार

आज खुल रहा है जोमैटो का आईपीओ, 72 से 76 रुपए होगा प्रति शेयर का प्राइस, 9,375 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी

ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का IPO आज खुलेगा। इस दौरान जोमैटो का लक्ष्य इस IPO इश्यू के जरिये 9 हजार 375 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि जुटाना होगा।

Jul 14, 2021 / 10:06 am

Shaitan Prajapat

Zomato IPO

नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का IPO आज खुलेगा। यह 16 जुलाई को बंद होगा। इसका इश्यू प्राइज 72 से 76 रुपए के बीच है। इस दौरान जोमैटो का लक्ष्य इस IPO इश्यू के जरिये 9 हजार 375 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि जुटाना होगा। कंपनी के IPO में 9 हजार करोड़ रुपए की प्राइमरी सेल लिस्टेड होगी जबकि 375 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल उपलब्ध होंगे। एक सर्कुलर के मुताबिक कंपनी ने एंकर निवेशकों को 76 रुपये के हिसाब से 552,173,505 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है।


72 से 76 रुपए होगा प्रति शेयर का प्राइस
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार जोमैटो के IPO में निवेश के लिए प्रति शेयर की प्राइस 72 से 76 रुपए रखी गई है। प्राइस बैंड वाला इश्यू 14-16 जुलाई तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस इश्यू ऑफर के तहत फ्रेश इक्विटी शेयर और नौकरीडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।

यह भी पढ़ें

बिना जोखिम लिए पैसा कमाना चाहते हैं तो SBI में खुलवाएं सेविंग प्लस अकाउंट, ज्यादा मिलेगा ब्याज

 

एंकर निवेशकों में ये कंपनियां है शामिल
जोमैटो IPO के तहत 186 एंकर निवेशकों से 76 रुपए के भाव पर 4,196.51 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। एंकर बिडिंग में भाग लेने वाले घरेलू निवेशकों में कोटक म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एक्सिस एमएफ, एसबीआई एमएफ, यूटीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आईडीएफसी एमएफ, सुंदरम एमएफ, एडलवाइस एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल शामिल हैं। इनके अलावा जीवन बीमा कंपनी और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भी हिस्सा ले रही है।


साल 2008 में हुई थी कंपनी की शुरुआत
जोमैटो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। पहले इसका नाम Foodie Bay था। साल 2010 में इसका नाम बदलकर ZOMATO किया गया। कंपनी मुख्य प्रतिस्पर्धा Accel समर्थित Swiggy और Amazon से है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 9 हजार करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, कंपनी की शीर्ष शेयरहोल्डर Info Edge (India) 375 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री करेगी।

यह भी पढ़ें

500 रुपए में खुलवाएं डाकघर बचत खाता, मिलेगा हाई रिटर्न और 7000 की टैक्स छूट


वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को हुआ है भारी घाटा
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को भारी घाटा हुआ है जिसके बाद कर्ज भुगतान और अन्य जरूरतों के लिए उसने पब्लिक इश्यू लाने का फैसला लिया। वर्ष 2021 की पहली तीन तिमाहियों में जोमैटो का राजस्व 1,367 करोड़ रुपए था। फूड-टेक कंपनी का खर्च लगभग 1,724 करोड़ रुपए था, जिसके परिणामस्वरूप 684 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

 

Hindi News / Business / आज खुल रहा है जोमैटो का आईपीओ, 72 से 76 रुपए होगा प्रति शेयर का प्राइस, 9,375 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.