scriptआपके माता-पिता भी आपका टैक्‍स बचाने में कर सकते हैं मदद, जानिए कैसे | Your parents can also help you save tax, know how | Patrika News
कारोबार

आपके माता-पिता भी आपका टैक्‍स बचाने में कर सकते हैं मदद, जानिए कैसे

इनकम टैक्स एक्ट 1961 में कई ऐसे भी नियम हैं, जिसकी मदद से आप अपने माता-पिता की मदद से अपने टैक्स को बचा सकते हैं। जिसमें माता-पिता के नाम पर निवेश, हेल्थ इंश्योरेंस सहित अन्य चीजें भी शामिल है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jan 29, 2023 / 03:35 pm

Abhishek Kumar Tripathi

your-parents-can-also-help-you-save-tax-know-how.jpg

Your parents can also help you save tax, know how

वैसे तो फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से ही टैक्स बचाने वाली सेविंग स्कीम्स में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए, लेकिन ज्यादातर लोग जैसे-जैसे मार्च पास आ रहा है वैसे-वैसे टैक्स बचाने वाली स्कीम्स को सर्च करने लगे हैं। ऐसे में हम आपको इनकम टैक्स एक्ट 1961 में मौजूद कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आपके माता-पिता आपका टैक्स बचाने में मदद कर सकते हैं।
माता-पिता के नाम पर निवेश करके बचा सकते हैं टैक्स
टैक्स से बचने के लिए आप अपने कुछ पैसों को माता-पिता को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। अगर आप अपने माता-पिता को गिफ्ट देते हैं तो उस गिफ्ट पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होता है। इसके साथ ही अगर आपके द्वारा दिए गए पैसों पर माता-पिता को कोई रिटर्न भी मिलता है तो उन पैसों पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वहीं अगर आपके माता-पिता नियर सिटीजन हैं और वह नॉन टैक्सेबल स्लैब में आते हैं तो आप और ज्यादा टैक्स बचा सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता के नाम पर FD सहित अन्य निवेश कर सकते हैं और टैक्स डिडक्शन का लाभ ले सकते हैं।
 
माता-पिता का हेल्थ इंश्योरेंस करके बचा सकते हैं 50 हजार रुपए
अगर आप अपने माता-पिता का हेल्थ इंश्योरेंस कराते हैं तो आपको टैक्स में ज्यादा छूट मिल सकता है। अगर आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस कराते हैं तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय आप 80D के तहत 25 हजार का छूट ले सकते हैं। वहीं अगर आप अपने माता-पिता का भी हेल्थ इंश्योरेंस कराते हैं तो आप 80D के तहत 50 हजार तक की छूट ले सकते हैं।
 
माता-पिता के इलाज में खर्च किए पैसों पर भी ले सकते हैं छूट
अगर आपने माता-पिता के इलाज के लिए पैसें खर्च किए हैं तो उनके इलाज में खर्च किए पैसों में से 80DDB के तहत अधिकतम 40 हजार रुपए का छूट ले सकते हैं। वहीं अगर आपके माता-पिता वरिष्ठ नागरिक हैं तो यह छूट की सीमा को 1 लाख रुपए किया जा सकता है।
विकलांग आश्रित माता-पिता के इलाज में खर्च पैसों में भी ले सकते हैं छूट
80DD के तहत आप विकलांग आश्रित माता-पिता के इलाज में खर्च किए गए पैसों पर भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय छूट ले सकते हैं। 80DD के तहत आप 75 हजार और गंभीर रूप से विकलांग माता-पिता के इलाज के खर्चों के लिए 1 लाख रुपए की छूट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें

बजट से चुनावी दांव! इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर मध्यम वर्ग की बड़ी राहत दे सकती है सरकार

 

Hindi News / Business / आपके माता-पिता भी आपका टैक्‍स बचाने में कर सकते हैं मदद, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो