कारोबार

अपने भाई के लिए नहीं खरीद सकते हैं पॉलिसी

मैं 34 वर्षीय महिला हूं और अपने भाई के लिए जीवन बीमा पॉलिसी खरीदना चाहती थी, लेकिन मेरा आवेदन अस्वीकार कर दिया गया। क्या कोई तरीका है कि मैं भाई के लिए बीमा खरीद सकती हूं? -सोनी

जयपुरJul 25, 2024 / 01:29 pm

Jyoti Kumar

मैं 34 वर्षीय महिला हूं और अपने भाई के लिए जीवन बीमा पॉलिसी खरीदना चाहती थी, लेकिन मेरा आवेदन अस्वीकार कर दिया गया। क्या कोई तरीका है कि मैं भाई के लिए बीमा खरीद सकती हूं? -सोनी

कमलेश राव
MD & CEO, Aditya Birla Sun Life Insurance

जीवन बीमा कंपनियां बहन का भाई के लिए जीवन बीमा खरीदने पर प्रतिबंध लगाती हैं, ताकि केवल उन्हीं लोगों के लिए जीवन बीमा खरीद सकें, जिनका ‘बीमा योग्य हित’ आपके पास हो। उसके जीवन में आपका व्यक्तिगत और आर्थिक हित होना चाहिए। ऐसे में नैतिक जोखिम की आशंका होती है। रक्त संबंध के बावजूद यह अंडरराइटिंग पॉलिसियों के अधीन हैं।

इस शर्त पर ले सकती हैं


अगर भाई वित्तीय सहायता के लिए या किसी अन्य कारण से आप पर निर्भर हैं, तो आप उसके जीवन पर जीवन बीमा खरीद सकते हैं। अगर भाई स्थायी रूप से विकलांग हो साथ ही स्थायी व आर्थिक रूप से आप पर निर्भर हैं, तो बीमा खरीद सकते हैं।

ये है जरूरी


कंपनियां सभी पॉलिसीधारकों की सुरक्षा करने का प्रयास करती हैं। बीमा योग्य हित के मानक निर्धारित करके कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि जीवन बीमा का उपयोग आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए हो न कि किसी को अमीर बनाने के लिए।
बना सकते हैं नॉमिनी : अगर भाई आप पर निर्भर नहीं है तो एक वैकल्पिक विकल्प यह हो सकता है कि आप अपने भाई को अपनी जीवन बीमा पॉलिसी में नॉमिनी के रूप में शामिल कर लें।

Hindi News / Business / अपने भाई के लिए नहीं खरीद सकते हैं पॉलिसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.