इन शेयरों में बढ़ी खरीद
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन उत्पादकों, एंटीवायरल दवा निर्माताओं और सुरक्षात्मक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के शेयर की उच्च मांग वाली कंपनियों में बायोटेक्नोलॉजिकल कंपनी बवेरियन नॉर्डिक ए / एस (Bavarian Nordic A/S), फार्मास्युटिकल फर्म सिगा टेक्नोलॉजीज इंक और मेडिकल टूल्स सप्लायर प्रिसिजन सिस्टम साइंस (Singapore technology), शेयर्स के साथ अन्य शेयरों में भी खरीद बढ़ी है। वहीं भारतीय शेयर मार्केट में भी इससे जुड़े कई शेयरों में खरीदी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए एकमात्र स्वीकृत वैक्सीन
सिंगापुर पीटीई के एक फंड मैनेजर मनीष भार्गव ने कहा कि दुनिया इस समय मंकीपॉक्स के टीके लिए बवेरियन नॉर्डिक कंपनी पर निर्भर है, जिसके कारण निवेशक इसके साथ ही अन्य बायोटेक कंपनियों के शेयर में भी तेजी की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन शेयर्स में तेजी आएगी वह स्वतः ही दिखना शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई सरकारों के द्वारा डेनिश कंपनी को मंकीपॉक्स के वैक्सीन का ऑर्डर देने के बाद बवेरियन नॉर्डिक कंपनी के शेयर मई के निचले स्तर से तीन गुना बढ़ गए हैं। दुनिया में मंकीपॉक्स वायरस के खिलाफ डेनिश कंपनी की वैक्सीन वर्तमान में संक्रमण को दूर करने के लिए स्वीकृत एकमात्र वैक्सीन है। इसलिए इसके शेयर में अभी बढ़ी रैली आ सकती है।
वैक्सीन उत्पादकों, एंटीवायरल दवा निर्माताओं वाले कंपनियों के शेयर्स में देखी जा सकती है तेजी
ब्लूनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार निवेशक उन कंपनियों पर भी फोकस कर रहे हैं जो वायरस टेस्टिंग किट और टूल्स उपलब्ध कराती हैं। दुनिया भर के वैक्सीन उत्पादकों, एंटीवायरल दवा निर्माताओं और सुरक्षात्मक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के शेयर में आने वाले समय में तेजी देखी जा सकती है।