आपके क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट से जितना भी एक महीने के अंदर खर्च करते हैं वह क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कहलाता है। उदाहरण के लिए अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपए हैं और 30 हजार रुपए एक महीने में खर्च कर रहे हैं और आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 30% होता है।
अगर आपके पास 3 क्रेडिट कार्ड हैं जो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो तीनों कार्ड की कुल लीमिट मिलाकर निकाला जाता है। आसानी से समझने के लिए मान लेते हैं कि आपके पास 3 क्रेडिट कार्ड है और तीनों की लिमिट 1-1 लाख रुपए है और आप एक महीने में 30 हजार रुपए अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च किए हैं। इस स्थिति में आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 10% रहेगा।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो क्रेडिट स्कोर पर सीधे असर पड़ता है। 30% तक का क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो सबसे अच्छा माना जाता है। वहीं 30% से अधिक और 70% से कम को सामान्य माना जाता है। इसके साथ ही 70% से अधिक को खराब क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो सबसे अधिक खराब माना जाता है।