scriptक्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो क्या होता है? जानिए इसका क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर | What is Credit Utilization Ratio? Know how it affects your credit score | Patrika News
कारोबार

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो क्या होता है? जानिए इसका क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो का आपके क्रेडिट स्कोर पर सीधा असर पड़ता है। अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो ज्यादा होता है तो आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर पड़ेगा है। वहीं अगर क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कम होता है तो क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव असर पड़ता है।

Sep 25, 2022 / 04:14 pm

Abhishek Kumar Tripathi

what-is-credit-utilization-ratio-know-how-it-affects-your-credit-score.jpg

What is Credit Utilization Ratio? Know how it affects your credit score

अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं और क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो के बारे में नहीं जानते हैं तो यह न्यूज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल कई लोगों का मानना है कि क्रेडिट कार्ड में जितनी लिमिट दी गई है उसको पूरा यूज करने पर क्रेडिट लिमिट जल्दी बढ़ जाती है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। क्रेडिट लिमिट बढ़ाना व घटाना बैंक के ऊपर निर्भर करता है जो आपके आय व क्रेडिट स्कोर सहित अन्य नियम व शर्तों के आधार पर तय करता है।
वहीं अगर क्रेडिट स्कोर खराब होता है तो लोन व क्रेडिट कार्ड आसानी से नहीं मिलता है। खराब क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को बैंक महंगे लोन देते हैं और इसके विपरीत जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है उसे बैंक आसानी से और कम ब्याज दर में लोन ऑफर करते हैं।
क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो
आपके क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट से जितना भी एक महीने के अंदर खर्च करते हैं वह क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कहलाता है। उदाहरण के लिए अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपए हैं और 30 हजार रुपए एक महीने में खर्च कर रहे हैं और आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 30% होता है।
 
एक से अधिक क्रेडिट कार्ड पर कैसे तय होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो
अगर आपके पास 3 क्रेडिट कार्ड हैं जो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो तीनों कार्ड की कुल लीमिट मिलाकर निकाला जाता है। आसानी से समझने के लिए मान लेते हैं कि आपके पास 3 क्रेडिट कार्ड है और तीनों की लिमिट 1-1 लाख रुपए है और आप एक महीने में 30 हजार रुपए अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च किए हैं। इस स्थिति में आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 10% रहेगा।
 
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो का क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो क्रेडिट स्कोर पर सीधे असर पड़ता है। 30% तक का क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो सबसे अच्छा माना जाता है। वहीं 30% से अधिक और 70% से कम को सामान्य माना जाता है। इसके साथ ही 70% से अधिक को खराब क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो सबसे अधिक खराब माना जाता है।

यह भी पढ़ें

अच्छे क्रेडिट स्कोर वालों को कम ब्याज दर पर लोन दे रहा बैंक

 

Hindi News / Business / क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो क्या होता है? जानिए इसका क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर

ट्रेंडिंग वीडियो