कारोबार

Aadhaar PVC Card: जानिए नए आधार पीवीसी कार्ड के बारे में सभी डिटेल्स

Aadhaar PVC Card: आधार पीवीसी कार्ड कुछ महीनों पहले ही शुरू हुआ है। यह आधार कार्ड का एक नया प्रकार है।

Sep 25, 2021 / 10:54 am

Tanay Mishra

Aadhaar PVC Card

नई दिल्ली। आधार कार्ड भारत में सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। राज्य और केन्द्र सरकार की कई सर्विसेज़ के लिए आधार कार्ड ज़रूरी होता है। साथ ही इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति के पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। इसके साथ ही देशभर की कई संस्थाओं से जुड़े कामों के लिए आधार कार्ड ज़रूरी होता है।
पिछले साल अक्तूबर में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड का एक नया प्रकार शुरू किया है। इस सर्विस का नाम आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar PVC Card) है। UIDAI आधार कार्ड को जारी करने से संबंधित एजेंसी है। UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में बताया था।
https://twitter.com/hashtag/AadhaarInYourWallet?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
क्या है आधार पीवीसी कार्ड?

आधार पीवीसी कार्ड एक तरह से आधार कार्ड (Aadhaar Card) का एक नया प्रकार है। PVC का मतलब Polyvinyl Chloride है। आधार पीवीसी कार्ड डिजिटली साइन किया हुआ सुरक्षित क्यूआर (QR) कोड का एक ऐसा कार्ड होता है जिसे वाॅलेट/पर्स में डेबिट/क्रेडिट कार्ड की तरह रखा जा सकता है। इस कार्ड में माइक्रो टेस्ट, होलोग्राम और घोस्ट इमेज भी होते हैं। इसमें ओरिजिनल आधार कार्ड की सारी डिटेल्स होती हैं।
screenshot_2021-09-25_at_10-50-41_pvc_aadhaar.png
यह भी पढ़े – SEBI Guideline: सेबी ने निवेशकों को दिए निर्देश, सितम्बर 2021 के अंत तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना ज़रूरी

कैसे ऑनलाइन ऑर्डर करें आधार पीवीसी कार्ड?

आइए जानते है आधार पीवीसी कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करने के आसान स्टेप्स।
screenshot_2021-09-25_at_10-27-58_aadhaar_pvc_-_how_to_get_aadhaar_smart_card_.png
यह भी पढ़े – घर बैठे जान सकते है कि अपने आधार कार्ड से कितने सिमकार्ड है लिंक

Hindi News / Business / Aadhaar PVC Card: जानिए नए आधार पीवीसी कार्ड के बारे में सभी डिटेल्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.