कारोबार

साप्ताहिक समीक्षा: उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 33.08 अंकों की बढ़त के साथ 40,356.69 पर बंद
निफ्टी छले सप्ताह के मुकाबले 12.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,895.30 पर ठहरा

Nov 16, 2019 / 12:19 pm

Saurabh Sharma

Share Market Weekly Review

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ( share market ) में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, हालांकि सेंसेक्स ( sensex ) मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, लेकिन निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) पिछले सप्ताह की क्लोजिंग से नीचे रहा। थोक महंगाई दर ( Wholesale inflation rate ) में नरमी रहने से इस बात की संभावना बढ़ी कि भारतीय रिजर्व बैंक ( rbi ) आगे भी प्रमुख ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे सप्ताह के आखिरी दो सत्रों के दौरान बाजार में तेजी लौटी, फिर भी सेंसेक्स और निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले तकरीबन सपाट ही बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- आसमान की ओर ताकता पेट्रोल का दाम, डीजल की कीमत पर ब्रेक

सेंसेक्स में दिखी बढ़त, निफ्टी में गिरावट
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 33.08 अंकों की बढ़त के साथ 40,356.69 पर बंद हुआ। हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,895.30 पर ठहरा। बीएसई मिड-कैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 41.88 अंक ऊपर चढ़कर 14,772.99 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 148.35 अंकों यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 13,326.40 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- मैक्स की वापसी पर वैश्विक विस्तार योजना पर स्पाइसजेट ने लगाया दांव

सप्ताहभर में सेंसेक्स और निफ्टी
सोमवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले महज 21.47 अंकों की बढ़त के साथ 40,345.08 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 4.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,912.95 पर बंद हुआ।

मंगलवार को गुरुनानक जयंती का अवकाश होने के कारण शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा।

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 229.02 अंक लुढ़ककर 40,116.06 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 73 अंक फिसलकर 11,840.45 पर बंद हुआ।

गुरुवार को बाजार में सुधार आया और सेंसेक्स 170.42 अंकों की बढ़त के साथ 40,286.48 पर बंद हुआ और निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 11,870.45 पर रहा।

शुक्रवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 70.21 अंकों की बढ़त के साथ 40,356.69 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 23.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,895.30 पर बंद हुआ।

Hindi News / Business / साप्ताहिक समीक्षा: उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.