दरअसल यह एक तरह का अवॉर्ड है। इसमें दुनिया की सबसे बेस्ट एयरलाइंस कंपनियों को अलग-अलग श्रेणी में अवॉर्ड दिया जाता है।
वलर्ड की टॉप एयरलाइंस में कतर एयरवेज अव्वल
वर्ष 2022 की वर्ल्ड टॉप 20 एयरलाइंस की लिस्ट में सबसे बेस्ट एयरलाइंस का खिताब कतर एयरवेज के नाम दर्ज किया गया है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है सिंगापुर एयरलाइंस जबकि, तीसरे नंबर पर है अमीरात एयरलाइंस है। वहीं भारत की विस्तारा एयरलाइंस को इस सूची में सबसे नीचे यानी 20वें नंबर पर शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें – हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, फेयर कैप हटते ही 50 फीसदी तक सस्ता हुआ टिकट कतर एयरवेज को इस कैटेगरी में मिला बेस्ट अवॉर्ड
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स 2022 में अलग-अलग एयरलाइंस को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया है। कतर एयरवेज को बेस्ट बिजनेस क्लास केबिन के लिए अवार्ड दिया गया।
जबकि,सिंगापुर एयरलाइंस को बेस्ट फर्स्ट क्लास केबिन का अवार्ड मिला। वहीं सबसे लंबी दूरी की बेस्ट एयरलाइन और बेस्ट केबिन स्टाफ का अवार्ड भी सिंगापुर एयरलाइन ने ही जीता है।
वर्ल्ड टॉप एयरलाइंस की सूची में सबसे अच्छे इकोनॉमी क्लास का अवार्ड अमीरात को मिला है। बेस्ट प्रीमियम इकोनॉमी का अवार्ड वर्जिन अटलांटिक ने जीता।
1. कतर एयरवेज (Qatar Airways)
2. सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines)
3. अमीरात (Emirates)
4. ऑल निप्पॉन एयरवेज (All Nippon Airways)
5. क्वांटास एयरवेज (Qantas Airways)
6. जापान एयरलाइंस (Japan Airlines)
7. तुर्क हवा योल्लारी (Turk Hava Yollari)
8. एयर फ्रांस ( Air France)
9. कोरियन एयर (Korean Air)
10. स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स (Swiss International Air Lines)
11. ब्रिटिश एयरवेज़ (British Airways)
12. एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways)
13. चाइना सदर्न (China Southern)
14. हैनाना एयरलाइन्स ( Hainan Airlines)
15. लुफ्तांसा (Lufthansa)
16. कैथी पैसिफिक (Cathay Pacific)
17. केएलएम (KLM)
18. ईवा एयर (EVA Air)
19. वर्जिन एटलांटिक (Virgin Atlantic)
20. विस्तारा (Vistara)
यह भी पढ़ें – दिल्ली से मुंबई जा रहा विस्तारा का विमान बीच रास्ते से लौटा वापस