फिर से शुरू हुई छंटनी
ट्विटर से अब तक कई हज़ार वर्कर्स को नौकरी से निकाला जा चुका है। अब एक बार फिर ट्विटर से छंटनी शुरू कर दी गई है। ट्विटर से एक बार फिर वर्कर्स को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। इससे गभग 200 ट्विटर वर्कर्स अपनी नौकरी से हाथ धो रहे हैं।
Twitter की नौकरी के लिए ज़मीन तक पर सोना पड़ा, फिर भी नौकरी से निकाला
ट्विटर के लेटेस्ट लेऑफ में जिन वर्कर्स को नौकरी से निकाला गया, उनमें से एक महिला को नौकरी से निकाले जाने पर सभी को हैरानी हो रही है। इस महिला का नाम एस्थर क्रॉफोर्ड (Esther Crawford) है। एस्थर ट्विटर में सीनियर एग्क्यूज़ीटिव थी और कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स और सर्विसेज़ को मैनेज कर रही थी। इतना ही नहीं, एलन के ट्विटर खरीदने के बाद से हार्डकोर वर्क कल्चर की वजह से एस्थर को कई बार ट्विटर ऑफिस में ज़मीन पर भी सोना पड़ा। इस दौरान उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
Twitter पर लॉन्च हुआ नया कम्युनिटी फीचर, जानिए कैसे आएगा लोगों के काम
ट्वीट के ज़रिए शेयर की फीलिंग्स एस्थर ने ट्विटर से निकाले जाने के बाद एस्थर ने एक ट्वीट के ज़रिए अपनी फीलिंग्स शेयर की। एस्थर ने लिखा, “ट्विटर 2.0 पर मुझे ऑल-इन जाते हुए देखने से आपको जो सबसे बुरा नुकसान हो सकता है, वह यह है कि मेरा आशावाद या कड़ी मेहनत एक गलती थी। मज़ाक और मज़ाक उड़ाने वाले आवश्यक रूप से किनारे पर हैं, न कि मैदान में। मुझे इस शोर और हंगामे के बीच अपनी टीम पर इसे बनाने के लिए बहुत ज़्यादा गर्व है।”