Twitter की वैल्यू के साथ एड रेवेन्यू में ज़बरदस्त गिरावट
7 महीने पहले जिस ट्विटर को खरीदने के लिए एलन को 44 बिलियन डॉलर्स खर्च करने पड़े थे, अब उसकी वैल्यू करीब 66% घटकर 15 बिलियन डॉलर्स रह गई है। इसकी कई वजहें हैं, पर सबसे बड़ी वजह है ट्विटर के एड रेवेन्यू में गिरावट। एड रेवेन्यू यानी कि विज्ञापन से होने वाली कमाई।
7 महीने में 59% कम हुआ एड रेवेन्यू
ट्विटर की कमाई के ज़रियों पर गौर किया जाए, तो हमेशा से ही एड (विज्ञापन) ट्विटर की कमाई का सबसे बड़ा जरिया रहा है। पर एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से ही ट्विटर की कमाई के इस साधन में बड़ी गिरावट आई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार एलन के ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से अब तक ट्विटर के एड रेवेन्यू में करीब 59% गिरावट देखने को मिली है।
GDP Growth: दुनिया में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, जानिए चीन-रूस-अमरीका के मुकाबले कहाँ हैं हम
क्या है विज्ञापनदाताओं के Twitter से दूर होने की वजह? एक समय पर ट्विटर पर जमकर विज्ञापन देने वाले कई विज्ञापनदाता अब ट्विटर पर विज्ञापन देने से दूर हट रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पर गौर किया जाए, तो सिर्फ एक ही वजह दिखाई देती है। और वो वजह है एलन मस्क। एलन के ट्विटर खरीदने के बाद से ही उनकी पॉलिसियों की वजह से बड़ी संख्या में विज्ञापनदाताओं ने ट्विटर पर विज्ञापन देने से दूरी बनाई हैं।