ये भी पढ़े:- कर्ज से कैसे बाहर निकलें, 6 आसान तरीके जिनसे आप कर्ज को उतार सकते हैं
UPI और UPI 123PAY क्या हैं? (Transaction Limit OF UPI)
UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए बैंक खाते से तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है। UPI 123PAY उन यूजर्स के लिए एक नया विकल्प है, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। यह फीचर फीचर फोन यूजर्स को भी डिजिटल पेमेंट्स का लाभ लेने की सुविधा देता है। इसके जरिए, वे आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, भले ही उनके पास इंटरनेट एक्सेस न हो।नई ट्रांजेक्शन लिमिट क्या है? (Transaction Limit OF UPI)
NPCI ने घोषणा की है कि UPI और UPI 123PAY की ट्रांजेक्शन लिमिट में अब 20% की बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां एक दिन में UPI के जरिए ₹1 लाख तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता था, वहीं अब यह सीमा बढ़कर ₹1.20 लाख हो गई है। UPI 123PAY की लिमिट भी बढ़ाई गई है, जिससे अब फीचर फोन यूजर्स भी अधिक रकम का लेनदेन कर सकेंगे।व्यवसायों के लिए क्या है फायदा? (Transaction Limit OF UPI)
इस बढ़ोतरी से न केवल उपभोक्ताओं को लाभ होगा, बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायों (MSMEs) के लिए भी यह एक अच्छा मौका है। त्योहारी सीजन के दौरान अधिक से अधिक पेमेंट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर होते हैं, और इससे व्यापारी बिना किसी रुकावट के बड़े लेनदेन कर सकेंगे। पहले, कई व्यापारी बड़े ऑर्डर्स के लिए लिमिट की समस्या का सामना कर रहे थे, लेकिन अब वे आसानी से अधिक लेन-देन कर सकेंगे। ये भी पढ़े:- जानिए करवा चौथ से पहले सोने और चांदी के भाव, राजस्थान से मुंबई तक 22 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट यहां देखिए