यह भी पढ़ें
कमजोर बुवाई से हल्दी का रंग पड़ा फीका
सब्जियां ढाई गुना ज्यादा महंगी तंवर का कहना है कि जहां टमाटर की कीमतें 80 रुपए को पार गई है, वहीं हरी सब्जियों के दाम ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गए है। यह सिर्फ एक सप्ताह के अंदर हआ है। इस तूफान से खेतों ने पानी घुसने से सब्जियां बर्बाद हो चुकी है, जिससे दाम में तेजी आ गई है। टमाटर की बात करें तो 5 दिन के अंदर 20 रुपए प्रति किलो वाला टमाटर 80 रुपए प्रति किलो में लिने लगा है। पिछले दिनों राजस्थान और गुजरात में बिपरजॉय तूफान ने कहर बरपाया है। इसमें अन्य नुकसान के साथ सब्जियों में भी बड़ा नुकसान हुआ है। ज्यादातर टमाटर नासिक और गुजरात से आता हैं, जिससे आवक कम हो गई है। अभी मंडियों में टमाटर आ तो रहा है, लेकिन जितनी खपत है उतने बड़ी संख्या में नहीं आ रहा है, इसी कारण भाव मे बढ़ोतरी हुई है। यह भी पढ़ें
सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट…दस दिन में 5200 रुपए टूटी चांदी… 1400 रुपए गिरा सोना
हर साल इन तीन माह में बढ़ते हैं सब्जियों के दाम तंवर का कहना है कि वैसे हर साल तीन माह तक सब्जियों के दामों ने बढ़ोतरी होती है, जो कि जून, जुलाई और अगस्त है, क्योंकि इन माह में बारिश होती है, लेकिन इस बार बिपरजॉय के कारण ज्यादा नुकसान हुआ है, जिससे दामों में बढ़ोतरी हुई।