किशमिश और बादाम के दामों में गिरावट, 50 से 150 रुपए किलो तक टूटे कमजोर
टमाटर की फसल बारिश के कारण बर्बाद
जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई है। बेमौसम बारिश के कारण चौमू और बस्सी में अबकी टमाटर बहुत कम हुआ है। खेतों में लगी टमाटर की फसल बारिश के कारण बर्बाद हो गई है। केवल वही पौधे बचे हैं, जो वायर के सपोर्ट पर हैं। कम कीमत के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने टमाटर के खेतों की देखभाल छोड़ दी थी। इससे फसल पर कीड़ा लग गया और उत्पादन गिर गया। अभी बेंगलुरु और हिमाचल प्रदेश से रोजाना चार-पांच ट्रक टमाटर आ रहा है। पिछले कई दिनों से बारिश से इन राज्यों में भी फसल प्रभावित हुई है। इस कारण खुदरा भाव 100 से 110 रुपए हो गए।
मानसून में देरी, खरीफ फसलों की बुवाई पिछड़ी…पिछले साल से 5 फीसदी कमजोर
खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर
तंवर ने कहा कि पिछली फसल के दौरान कम कीमत के कारण किसानों को अपनी फसल की लागत नहीं मिल पाई थी। इस कारण उन्होंने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था। जून के पहले हफ्ते तक टमाटर की कीमत काफी कम थी। हम यह अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में क्या कीमत होगी। उम्मीद है कि जल्दी ही कई नए इलाकों से टमाटर की सप्लाई शुरू होगी। अगर हिमाचल प्रदेश और दूसरे इलाकों में भारी बारिश जारी रही तो टमाटर की कीमत आने वाले दिनों में इसी स्तर पर बनी रह सकती है।