scriptPM किसान केवाईसी सहित जल्दी निपटा ले 3 काम, वरना 31 जुलाई के बाद होगा ये नुकसान | these 3 important tasks should be done pm kisan including kyc by july | Patrika News
कारोबार

PM किसान केवाईसी सहित जल्दी निपटा ले 3 काम, वरना 31 जुलाई के बाद होगा ये नुकसान

जुलाई का महीना खत्म होने में अब कुछ दिन ही बचे है। इस महीने में कई ऐसे जरूरी काम है जो 31 जुलाई से पहले निपटाने है। अगर आप पीएम किसान की KYC, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और इनकम टैक्स रिटर्न फाइन अंतिम समय तक नहीं करते है तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Jul 18, 2022 / 12:44 pm

Shaitan Prajapat

pm kisan KYC

pm kisan KYC

जुलाई आधा से ज्यादा बीत चुका है, अब इस महीने के कुछ दिन ही शेष बचे है। कई ऐसे काम ऐसे है जो इस महीने में ही करने होते है। इस महीने में पीएम किसान की KYC, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने जैसे काम निपटाने हैं। अगर आपने अभी तक इन जरूरी काम को नहीं किया है तो समय रहते तुरंत पूरा कर लीजिए। बहुत से लोग सोचते है कि अभी टाइम है कर लेंगे, लेकिन अंतिम समय में सर्वर और इंटरनेट की वजह से काम पूरा होने में परेशानी आ सकती है। ये जरूरी काम नहीं हुए तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए 31 जुलाई का इंतजार मत कीजिए, इन तीनों काम को जल्दी पूरा कर लीजिए।

किसान सम्मान निधि के लिए KYC
किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी मददगार साबित हो रही है। 11वीं किस्त के बाद अब हर किसी को 12वीं किस्त का इंतजार है। अगर आप चाहते हैं कि आपको 12वीं किस्त के पैसे मिले, तो आपको समय रहते ई-केवाईसी करवानी होगी। केवाईसी करवाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इस तारीख तक e-kyc की प्रकिया पूरी नहीं करने वाले किसानों के अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें

YES Bank के ग्राहकों को झटका! समय से पहले FD तोड़ने पर बढ़ाया जुर्माना, देनी पड़ेगी इतनी पेनल्टी

फसल बीमा योजना
किसान आर्थिक नुकसान से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में बीमा करवाते है। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। PMFBY में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को खतौनी, आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ लेकर जाना होगा।

यह भी पढ़ें

Gram Suraksha Scheme: इस योजना में रोज जमा करें 50 रुपए, मिलेगा 35 लाख तक का रिटर्न



ITR फाइलिंग पर लेट फीस
जो लोग इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने है तो उनको भी यह काम जल्द ही करना चाहिए। आईटीआर फाइल की अंतिम पास आ रही है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। यदि आप 31 जुलाई के बाद ITR फाइल करते है तो लेट फीस देनी होगी।

Hindi News / Business / PM किसान केवाईसी सहित जल्दी निपटा ले 3 काम, वरना 31 जुलाई के बाद होगा ये नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो