ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट Price
नुवामा ने Tata Motors के शेयर पर रेड्यूस की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 750 रुपये से घटाकर 720 रुपये कर दिए हैं। जेफरीज ने 660 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी अब मौजूदा स्तरों से टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट और गहरा सकती है। गोल्डमैन सेस ने कंपनी के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 800 रुपए कर दिया है। इन ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि Q4FY25 में JLR के EBIT मार्जिन में सुधार होगा और कंपनी सालाना आधार पर 8.5% से अधिक मार्जिन बनाए रखेगी। शेयरधारकों के सामने सवाल है कि TATA Motors के स्टॉक में बना रहा जाए या बेच दिया जाए। आइए जानते हैं कि इस पर ब्रोकरेज की इस पर क्या राय है-पॉजिटिव आउटलुक देने वाले ब्रोकरेज:
+ Nomura – Buy रेटिंग, Target Price ₹990 + Morgan Stanley – ओवरवेट, टारगेट प्राइस ₹853 (पहले ₹920)
+ Macquarie – आउटपरफॉर्म, टारगेट ₹1,278
+ CLSA – अक्युमुलेट, टारगेट प्राइस ₹930 (पहले ₹968)
निगेटिविट आउटलुक देने वाले ब्रोकरेज:
– Jefferies – डाउनग्रेड टू अंडरपरफॉर्म, टारगेट ₹660 (पहले ₹930)– Goldman Sachs – न्यूट्रल, टारगेट प्राइस ₹800 (पहले ₹830)
Hindi News / Business / TATA Motors के शेयर धड़ाम, Auto मेकर कंपनी का पांच महीनों में सबसे खराब दिन, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स