ये भी पढ़े:- दिल्ली में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन, जानिए क्या होगा खास और कहां से लें टिकट?
बेहतर रही Swiggy IPO की लिस्टिंग (Swiggy IPO)
Swiggy के IPO की लिस्टिंग (Swiggy IPO) निवेशकों की अपेक्षाओं से बेहतर रही। IPO में निवेशकों के मिश्रित रुझान के बावजूद इसने NSE पर 420 रुपये प्रति शेयर की शुरुआती कीमत पर लिस्ट होकर 7.69% प्रीमियम पर अपनी जगह बनाई। BSE पर भी Swiggy के शेयरों ने 5.64% के प्रीमियम के साथ 412 रुपये प्रति शेयर पर एंट्री ली, जोकि ग्रे मार्केट प्रीमियम की अपेक्षाओं से कहीं अधिक है। यह कंपनी के लिए एक मजबूत शुरुआत का संकेत है, जो इस बात का प्रमाण है कि Swiggy अपने मौजूदा ऑपरेशन्स और मार्केट में ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को लेकर बेहतर पोजिशन में है।Zomato का अनोखा स्वागत
Swiggy की इस शानदार लिस्टिंग (Swiggy IPO) पर Zomato ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक दिलचस्प पोस्ट के जरिए स्वागत किया। Zomato ने पोस्ट में लिखा, आप और मैं… इस खूबसूरत दुनिया में। इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई जिसमें Bombay Stock Exchange (BSE) बिल्डिंग के सामने Zomato और Swiggy के डिलीवरी बॉय खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में BSE की बिल्डिंग पर एक बड़ा बैनर भी दिखाया गया है, जो Swiggy की लिस्टिंग की घोषणा कर रहा है। इस पोस्ट से दोनों कंपनियों के बीच एक दोस्ताना रिश्ता उभरकर सामने आता है, हालांकि वे इस सेक्टर में एक-दूसरे की मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं। Zomato की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसे व्यापक रूप से सराहा जा रहा है। इस स्वागत ने दोनों कंपनियों के बीच की प्रतिस्पर्धा को एक नए नजरिए से पेश किया है, जिसमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ मित्रता का भी संदेश है।
बाजार में Swiggy की एंट्री से संभावनाएं
Swiggy की लिस्टिंग से न केवल निवेशकों में उत्साह है, बल्कि यह पूरे फूड डिलीवरी सेक्टर के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इसके साथ ही फूड डिलीवरी सेक्टर में कंपनियों के लिए बाजार में संभावनाएं बढ़ी हैं। इस IPO के माध्यम से Swiggy ने पूंजी जुटाई है, जिससे वह अपने बिजनेस एक्सपेंशन और नए इनोवेशन में निवेश कर सकेगा। इसके अलावा, Zomato के मार्केट में पहले से स्थापित होने के कारण दोनों कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा से ग्राहकों को भी बेहतर सर्विस मिलने की उम्मीद है। ये भी पढ़े:- दिल्ली में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन, जानिए क्या होगा खास और कहां से लें टिकट?