scriptStock Market Today: शेयर बाजार में दमदार शुरुआत, 500 अंक उछला Sensex, Nifty में 180 अंकों की तेजी | Stock Market Today Strong start in the stock market Sensex rose by 500 points Nifty rose by 180 points | Patrika News
कारोबार

Stock Market Today: शेयर बाजार में दमदार शुरुआत, 500 अंक उछला Sensex, Nifty में 180 अंकों की तेजी

Stock Market Today: आज 23 दिसंबर सोमवार को शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते की बड़ी गिरावट से उबरते हुए एक मजबूत शुरुआत की है। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईDec 23, 2024 / 09:44 am

Ratan Gaurav

Stock Market Today

Stock Market Today

Stock Market Today: आज 23 दिसंबर सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market Today) ने पिछले हफ्ते की बड़ी गिरावट से उबरते हुए एक मजबूत शुरुआत की है। अंतरास्ट्रीय बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के कारण सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई, जबकि निफ्टी 180 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। बैंक निफ्टी ने भी 340 अंकों की तेजी दर्ज की है।
ये भी पढ़े:- RBI ने इस बड़े बैंक पर लगाई 27 लाख की पेनाल्‍टी, ग्राहकों पर क्‍या होगा असर?

मेटल और नॉन-बैंकिंग के शेयरों ने दिया सपोर्ट (Stock Market Today)

मेटल और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) के शेयरों ने बाजार (Stock Market Today) को सपोर्ट cc, जबकि गैस और इंश्योरेंस स्टॉक्स में हल्की कमजोरी दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे निवेशकों के लिए सकारात्मक माहौल बना।

आज के प्रमुख इंडेक्स का प्रदर्शन

सेंसेक्स: 447 अंक ऊपर 78,488 पर खुला।
निफ्टी: 151 अंक ऊपर 23,738 पर।
बैंक निफ्टी: 285 अंकों की बढ़त के साथ 51,044 पर।
रुपया: करेंसी बाजार में भारतीय रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 84.99 प्रति डॉलर पर खुला।

ग्लोबल बाजारों की स्थिति

अमेरिकी बाजारों (Stock Market Today) ने शुक्रवार को पर्सनल कंजम्प्शन खर्च घटने के संकेतों के बीच जोरदार वापसी की। डाओ जोंस 500 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 200 अंकों की वृद्धि दर्ज हुई। एशियाई बाजारों (Stock Market Today) में निक्केई 350 अंकों की बढ़त के साथ चमका। कमोडिटी बाजार में सोना और चांदी में भी मजबूती देखी गई। डॉलर की नरमी ने सोने की कीमत को 30 डॉलर बढ़ाकर $2640 तक पहुंचा दिया, जबकि चांदी 2% उछलकर $30 के पार चली गई। घरेलू बाजार (Stock Market Today) में सोना 700 रुपए बढ़कर 76,400 रुपए और चांदी 1,200 रुपए की बढ़त के साथ 88,400 रुपए पर बंद हुई।

महत्वपूर्ण ट्रिगर्स

डाओ और नैस्डैक में जोरदार उछाल। एशियाई बाजारों में चौतरफा तेजी। सोना और चांदी में मजबूती।
GST काउंसिल की बैठक में इंश्योरेंस और फूड डिलीवरी पर कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ। मार्च सीरीज से 16 शेयर वायदा बाजार से बाहर होंगे। FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की लगातार बिकवाली जारी।

FIIs की बिकवाली का प्रभाव

शुक्रवार को बाजार (Stock Market Today) में भारी बिकवाली के बावजूद, सोमवार को बाजार ने मजबूती दिखाई। FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में लगभग 5900 करोड़ की बिकवाली की थी।

सेक्टर-वार प्रदर्शन

मेटल और NBFC: मजबूत प्रदर्शन।
गैस और इंश्योरेंस: हल्की कमजोरी।
मिडकैप और स्मॉलकैप: निवेशकों के लिए सकारात्मक।

ये भी पढ़े:- मुफ्त बिजली और कर्ज माफी को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने जारी की चेतावनी

क्या रहेगी बाजार की दिशा?

विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल संकेतों के आधार पर आने वाले दिनों में बाजार में स्थिरता बनी रह सकती है। हालांकि, FIIs की बिकवाली और कमोडिटी बाजार में उतार-चढ़ाव पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Hindi News / Business / Stock Market Today: शेयर बाजार में दमदार शुरुआत, 500 अंक उछला Sensex, Nifty में 180 अंकों की तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो