कारोबार

Stock Market Today: हल्की गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, Nifty 23,700 के लेवल पर, यहां से आई कमजोरी

Stock Market Today: साल 2024 का आखिरी हफ्ता शेयर बाजार में हल्की गिरावट के साथ शुरू हुआ। सोमवार, 30 दिसंबर को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी सुस्ती दिखाई।

मुंबईDec 30, 2024 / 10:01 am

Ratan Gaurav

Stock Market Today

Stock Market Today: साल 2024 का आखिरी हफ्ता शेयर बाजार (Stock Market Today) में हल्की गिरावट के साथ शुरू हुआ। सोमवार, 30 दिसंबर को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी सुस्ती दिखाई। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स Nifty और Sensex गिरावट के साथ खुले, जबकि Bank Nifty और Midcap Index में भी कमजोरी दर्ज की गई।

Adani Stocks में राहत

Adani Stocks ने बाजार को थोड़ी राहत दी। कारोबार शुरू होते ही Adani Enterprises में लगभग 2.5% की बढ़त देखने को मिली, जबकि Adani Ports भी 0.73% ऊपर था। इसके अलावा, Bharti Airtel, Nestle India, और Hero MotoCorp जैसे शेयर (Stock Market Today) Nifty के टॉप गेनर्स में शामिल रहे। दूसरी ओर, HDFC Life, Tata Steel, JSW Steel, Hindalco, और BPCL जैसी कंपनियों के शेयर टॉप लूजर्स में रहे।
ये भी पढ़े:- नए साल में PF के 5 बड़े नियमों में बदलाव, लाखों कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर

अंतरास्ट्रीय बाजारों का प्रभाव (Stock Market Today)

अमेरिकी बाजारों (Stock Market Today) ने शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद कमजोरी दिखाई। पांच दिनों की लगातार बढ़त के बाद Dow Jones 300 अंक गिरकर बंद हुआ। टेक शेयरों में बिकवाली के कारण Nasdaq भी 300 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। GIFT Nifty 24,000 के पास सपाट दिखा, जबकि Dow Futures 70 अंक नीचे थे। एशियाई बाजारों में Nikkei में 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

भारतीय अर्थव्यवस्था पर दबाव

लगातार गिरते रुपए और विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के कारण भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। 20 दिसंबर वाले हफ्ते में यह 653 बिलियन डॉलर से घटकर 644 बिलियन डॉलर रह गया।

आज की बड़ी खबरें

JSW Energy की बड़ी डील

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में JSW Energy ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी O2 Power का ग्रीन एनर्जी प्लेटफॉर्म 12,468 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदने जा रही है। यह डील भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी संभावनाओं का संकेत देती है।
Ola Electric में इस्तीफे

Ola Electric के टॉप लेवल के दो अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ने की घोषणा की।
Hero MotoCorp और Harley-Davidson का करार

Hero MotoCorp ने Harley-Davidson के साथ अपनी साझेदारी को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने एक नई बाइक लॉन्च करने की योजना का भी खुलासा किया है।

विशेषज्ञों की राय

शेयर बाजार (Stock Market Today) में इस समय उतार-चढ़ाव का दौर है। विशेषज्ञों का मानना है कि साल के आखिरी सप्ताह में ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होने के कारण बाजार में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है। इसके अलावा, ग्लोबल इकोनॉमिक फंडामेंटल्स और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां बाजार की दिशा तय करेंगी।
ये भी पढ़े:- एक शतक से चमके मेलबर्न में टीम इंडिया के हीरो, जानिए उनकी कुल संपत्ति

निवेशकों के लिए सलाह

लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करें। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अभी सतर्कता बरतें। Adani Group और IT सेक्टर के शेयरों पर नजर रखें। ग्लोबल कमोडिटी प्राइस और डॉलर-रुपया के मूवमेंट पर ध्यान दें।
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Stock Market Today: हल्की गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, Nifty 23,700 के लेवल पर, यहां से आई कमजोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.