ये भी पढ़े:- Swiggy की IPO लिस्टिंग पर Zomato का अनोखा स्वागत, सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल
बुधवार की गिरावट से उबरा बाजार (Stock Market Today)
बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market Today) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 984.23 अंक या 1.25% टूटकर 77,690 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने भी 1.36% की गिरावट के साथ 23,559.05 पर क्लोजिंग दी थी। बुधवार की इस भारी गिरावट के बाद निवेशक निराश थे, लेकिन गुरुवार की सकारात्मक शुरुआत ने एक नई उम्मीद जगाई। सेंसेक्स 77,945.45 के ऊंचे स्तर तक पहुंचा, जबकि निफ्टी 23,645.30 तक उछला, जिससे बाजार में रिकवरी का संकेत मिला।1677 शेयरों में तेजी, 701 में गिरावट
शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह कुल मिलाकर 1677 शेयरों में तेजी देखी गई, जो हरे निशान पर खुले। दूसरी ओर, 701 शेयर लाल निशान पर खुलकर गिरावट दर्ज कर रहे थे। इसके अलावा, 122 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर Eicher Motors, M&M, Tata Steel, Adani Enterprises, HCL Tech, और HDFC Bank जैसे शेयरों (Stock Market Today) में जोरदार तेजी रही, जबकि Power Grid Corp, UltraTech Cements, BPCL, Bharti Airtel और NTPC के शेयरों में थोड़ी कमजोरी देखने को मिली।इन 10 शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी
शेयर बाजार (Stock Market Today) में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया, उनमें Eicher Motors Ltd का शेयर सबसे आगे रहा। खबर लिखे जाने तक इसने 7.60% की बढ़त के साथ 4,923.20 रुपये पर कारोबार किया। इसके अलावा HCL Tech का शेयर 1.53% ऊपर, और HDFC Bank का शेयर 1.17% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। मिडकैप सेगमेंट में भी काफी उत्साह रहा, जहां Suzlon, Linde India, Paytm और Godrej India के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। Suzlon में 4.99%, Linde India में 2.74%, Paytm में 3.06%, और Godrej India में 2.21% की तेजी देखी गई। ये भी पढ़े:- Donald Trump की जीत के बाद Crypto में रिकॉर्ड उछाल, Bitcoin 100,000 डॉलर तक पहुंचने की संभावना
मिडकैप कैटेगरी में अन्य शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया
मिडकैप कैटेगरी में अन्य शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। Bancoin India का शेयर 16.49%, DCAL का 14.90%, और Midhani का 9.25% की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। इससे संकेत मिलता है कि मिडकैप शेयरों में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है, जो बाजार में नई ऊर्जा भर रहा है।बाजार में आगे की संभावनाएं
विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में ये तेजी टिकाऊ हो सकती है, लेकिन निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव और आर्थिक नीतियों में बदलाव का असर भारतीय बाजार (Stock Market Today) पर भी पड़ सकता है। खासतौर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर अगली नीति, क्रूड ऑयल की कीमतें, और अंतरराष्ट्रीय ट्रेड के फैसले बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। Disclaimer: शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें। मार्केट में उतार-चढ़ाव आम बात है और निवेश के फैसले सोच-समझ कर करें।