scriptStock Market Today: शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स धराशायी, एक दिन में इतने अंकों की गिरावट | Stock Market Today Big fall of 750 points in Sensex Nifty below 24150 IndusInd Bank shares fall by 20 percent | Patrika News
कारोबार

Stock Market Today: शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स धराशायी, एक दिन में इतने अंकों की गिरावट

Stock Market Today: एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस के शेयरों में 1 से 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है

मुंबईOct 25, 2024 / 02:36 pm

Ratan Gaurav

Stock Market Today

Stock Market Today

Stock Market Today: आज 25 अक्टूबर, शुक्रवार के दिन देश के शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली हैं। जहा लगातार दो दिनों तक संभलने की कोशिशों के बाद आज बाजार में निवेशकों ने भारी बिकवाली की। निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,250 के करीब पहुंच गया है। वहीं बैंक निफ्टी 800 अंकों से ज्यादा टूटा, जिससे बाजार की निचली चाल पर दबाव बढ़ गया।

मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों पर पड़ा प्रभाव (Stock Market Today)

बाजार की इस गिरावट में सबसे ज्यादा प्रभाव मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों पर पड़ा है, जहां निवेशकों ने बड़े पैमाने पर मुनाफा वसूली की। इसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बिकवाली का जोर देखा गया। आज का बाजार का रुख ऐसा है कि मेटल, ऑटो और सरकारी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इन तीनों सेक्टर्स में 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जो निवेशकों के बीच घबराहट का संकेत है।
ये भी पढ़े:- धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना चांदी, जानिए आज के गोल्ड सिल्वर के ताजा दाम

मेटल शेयरों में गहरी गिरावट (Stock Market Today)

मेटल सेक्टर में आज खासतौर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO), हिंदुस्तान कॉपर और वेदांता जैसी प्रमुख कंपनियों में 3 से 5% तक की गिरावट दर्ज की गई। नाल्को के शेयरों में जहां 3% से ज्यादा की गिरावट आई, वहीं हिंदुस्तान कॉपर में भी भारी बिकवाली हुई, जिससे यह शेयर लगभग 5% तक टूट गया। वेदांता ने भी निवेशकों को निराश किया, जहां शेयर की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई।

ऑटो और सरकारी कंपनियों में भी गिरावट (Stock Market Today)

ऑटो और सरकारी कंपनियों के शेयरों (Stock Market Today) में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। ऑटो सेक्टर में प्रमुख कंपनियों के शेयर 1-1.5% तक टूट गए हैं। इस सेक्टर में भी मुनाफा वसूली का रुझान बना हुआ है, जिसके कारण बड़े निवेशकों ने अपने शेयर बेचने का फैसला किया है। इसी तरह, सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार का नकारात्मक रुख और गहरा गया।
ये भी पढ़े:- भारतीयों की शाहखर्ची तो देखिए, पाकिस्तान जितने रुपये के लिए IMF के आगे नाक रगड़ रहा, उतने से अधिक दिवाली पर खर्च करने को तैयार

अन्य सेक्टर्स में भी गिरावट (Stock Market Today)

ऑयल एंड गैस, पावर, रियल एस्टेट, मीडिया और टेलीकॉम सेक्टर में भी आज बिकवाली का माहौल रहा। इन सभी सेक्टरों के शेयरों (Stock Market Today) में 1 से 1.5% तक की गिरावट दर्ज की गई। पावर और ऑयल एंड गैस कंपनियों में भी निवेशकों ने मुनाफा वसूली की, जिससे इन सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा, टेलीकॉम और मीडिया शेयरों में भी बिकवाली का दौर जारी रहा, जिससे बाजार में गिरावट का दौर और तेज हो गया।

FMCG शेयरों में रौनक बरकरार (Stock Market Today)

जहां अन्य सेक्टरों में बिकवाली का माहौल है, वहीं FMCG (फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स) इंडेक्स में आज मजबूती बनी रही। FMCG इंडेक्स में 1% की बढ़त के साथ कारोबार होते देखा गया। निवेशकों का FMCG सेक्टर पर भरोसा बना हुआ है, और कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली। यह इंडेक्स बाजार के अन्य हिस्सों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Hindi News / Business / Stock Market Today: शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स धराशायी, एक दिन में इतने अंकों की गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो