गिरावट के बाद BSE लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप घटकर 255.36 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 30 दिग्गज स्टॉक्स वाले बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 1,747 अंक गिरकर 56,405 पर पहुंच गया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 8.54 लाख करोड़ रुपये घटा है।
यह भी पढ़ें – Zomato, Paytm, Nykaa समेत इन नए शेयरों का हाल बेहाल, जानिए रिकॉर्ड गिरावट की वजह
जब कारोबार समाप्त हुआ तो बीएसई 1,747.08 अंक (3 प्रतिशत) गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 531.95 अंक (3.06 फीसदी) गिरकर 16,842.80 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों मेजर इंडेक्स के लिए करीब एक साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है।
बीते हफ्ते शुक्रवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी। दो दिनों के गिरावट में शेयर बाजार के निवेशकों को 12.45 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।
रुस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव से बाजार में तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच कॉमौडिटी के दामों में भी उछाल देखा जा रहा है। कच्चा तेल 96 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंच गया है जो भारत के लिए चिंता विषय है। दरअसल इससे महंगाई बढ़ने का खतरा है।
उधर अमरीका के सेंट्रल बैंक की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने का डर भी बाजार में है। यही वजह है कि बिकवाली नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें – आखिर Paytm के शेयर लगातार क्यों गिर रहे हैं? गिरते प्रदर्शन से निवेशकों में चिंता
रुस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव से बाजार में तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच कॉमौडिटी के दामों में भी उछाल देखा जा रहा है। कच्चा तेल 96 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंच गया है जो भारत के लिए चिंता विषय है। दरअसल इससे महंगाई बढ़ने का खतरा है।
उधर अमरीका के सेंट्रल बैंक की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने का डर भी बाजार में है। यही वजह है कि बिकवाली नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें – आखिर Paytm के शेयर लगातार क्यों गिर रहे हैं? गिरते प्रदर्शन से निवेशकों में चिंता