गुजरात में गिर सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में हिंद महासागर के किनारे स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर, जो प्राचीनकाल से ही अपनी संपन्नता और भव्यता के लिए मशहूर रहा है और कई बार आक्रमणकर्ताओं का भी शिकार होता रहा है, अपने गैर इस्तेमाल शुदा सोने को बैंक में जमा करने संबंधी गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में शिरकत करेगा। मंदिर के ट्रस्टी सचिव पी के लाहिड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमनाथ मंदिर इस योजना के तहत सोना जमा कराएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर पिछले दिनों हुई मंदिर के ट्रस्ट के बैठक के दौरान ही इस संबंध में चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए मंदिर के स्वर्ण भंडार से ऐसे सोने की पहचान की जा रही है जिसका मंदिर में रोजमर्रा के शृंगार अथवा अन्य कामों में इस्तेमाल नहीं हो रहा। ज्ञातव्य है कि अपने स्वर्ण भंडार के लिए मशहूर राज्य के एक अन्य मंदिर उत्तर गुजरात के अंबाजी देवस्थान ने इस योजना में शिरकत नहीं करने की बात कही है जबकि द्वारका के जगत मंदिर ने अभी इस संबंध में कोई फैसला नही किया है। (DEMO PIC)