सिगरेट पीना होगा महंगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपने बजटीय सम्बोधन में सिगरेट के बारे में एक बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने बताया कि अब से सिगरेट पीना महंगा होने वाला है। वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी को बढाकर अब 16% कर दिया गया है।
Budget 2023: ज़रूरतमंद लोगों के लिए घर खरीदना अब होगा आसान, प्रधानमंत्री आवास योजना को मिली 79,000 करोड़ रुपये की सौगात
लोगों का बेहतर स्वास्थ्य होगा सुनिश्चित केंद्रीय वित्त मंत्रालय से जुड़े नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) के फेलो डॉ. प्रीतम दत्ता ने कहा कि तंबाकू जैसे उत्पादों पर टैक्स बढ़ोतरी से न केवल देश के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सकता है, बल्कि वर्ष 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सपने को साकार करने में भी यह मददगार साबित हो सकता है।
सभी तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे
बजट के बाद अब सभी तंबाकू उत्पाद महंगे होने वाले हैं। इससे अलावा कड़े कानून लागू करने से न केवल लोगों की नशे की लत में राहत मिलेगी, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ नशा मुक्त भारत बनने की ओर भी देश तेज़ी से आगे बढ़ेगा।