देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को चांदी का प्रति किलो का रेट 61,900 रुपए के साथ खुला। यह बीते दिन की कीमत के मुकाबले 500 रुपए ज्यादा दर्ज किया गया। बुधवार को चांदी का भाव 61400 रुपए था। वहीं 100 ग्राम चांदी के दाम की बात करें तो 6190, जबकि 10 ग्राम का रेट 619 रुपए, 8 ग्राम का रेट 495.20 रुपए औऱ 1 ग्राम सिल्वर की कीमत 61.90 रुपए दर्ज की गई है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को चांदी का प्रति किलो का रेट 61,900 रुपए के साथ खुला। इसमें बीते दिन के सिल्वर रेट 61,400 रुपए के मुकाबले 500 रुपए की तेजी दर्ज की गई। वहीं 100 ग्राम चांदी का भाव 6,190 रुपए रहा जो बीते दिन के भाव के मुकाबले 50 रुपए ज्यादा रहा। जबकि 10 ग्राम का रेट 619 रुपए दर्ज किया गया, 8 ग्राम का रेट 495.20 रुपए के साथ खुला। वहीं 1 ग्राम सिल्वर की कीमत 61.90 रुपए दर्ज की गई है।
चेन्नई में सप्ताह के चौथे दिन चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को प्रति किलो चांदी का रेट 65,800 रुपए दर्ज किया गया, जो बीते दिन के भाव 65200 रुपए के मुकाबले 600 रुपए की तेजी के साथ खुला। इसी तरह 100 ग्राम सिल्वर का रेट 6580 रुपए रहा जो बीते दिन के रेट 6520 रुपए के मुकाबले 60 रुपए ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं 10 ग्राम का भाव 658 रुपए रहा जो बीते दिन 652 रुपए के साथ खुला था। इसी तरह 8 ग्राम का रेट 526.40 रुपए के साथ खुला जो बीते दिन 521.66 रुपए था। वहीं 1 ग्राम चांदी की कीमत 65.80 रुपए रही जो बीते दिन 65.20 रुपए थी। यानी 60 पैसे की तेजी दर्ज की गई।
कोलकाता में भी चांदी के भाव में गुरुवार को बदलाव देखने को मिला। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 61,900 रुपए दर्ज की गई जो बीते दिन के रेट 61400 रुपए के मुकाबले 500 रुपए तेजी के साथ दर्ज किया गया। वहीं 100 ग्राम चांदी का रेट 6,190 रुपए रहा। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के मुकाबले 5 रुपए ज्यादा रहा। 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जो बीते दिन के भाव से 4 रुपए ज्यादा रहा। वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए के साथ खुला।
जयपुर में भी चांदी के दामों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 61900 रुपए रही, जो बीते दिन की कीमत 61,400 रुपए के मुकाबले 500 रुपए ज्यादा रही। वहीं 100 ग्राम सिल्वर का रेट 6,190 रुपए रहा। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही। इसी तरह 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जो बीते दिन के भाव के मुकाबले 4 रुपए ज्यादा दर्ज की गई। वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा।
अहमदाबाद में भी चांदी के दामों में गुरुवार 23 दिसंबर को कीमतों में बदलाव देखने को मिला। यहां 1 किलो सिल्वर का रेट 61,900 रुपए रहा जो बीते दिन की कीमत 61400 रुपए के मुकाबले 500 रुपए तेजी के साथ खुला। वहीं 100 ग्राम सिल्वर का 6,190 रुपए रेट रहा। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के दाम के मुकाबले 5 रुपए ज्यादा है। इसी तरह 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जबकि 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा।
साइबर सिटी बेंगलुरु में भी चांदी के दाम में भी गुरुवार 23 दिसंबर को अंतर देखने को मिला। यहां 1 किलो सिल्वर का रेट 61,900 रुपए रहा जो बीते दिन की कीमत के मुकाबले 500 रुपए ज्यादा रहा। वहीं 100 ग्राम चांदी का भाव 6,190 रुपए रहा, जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के कीमतों के मुकाबले 5 रुपए महंगी रही। इसी तरह 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही, वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा।