ये भी पढ़े:- सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA बढ़कर 56% हो जाएगा, आपकी कितनी सैलरी बढ़ेगी यहां समझे
ONGC, ITC, Titan जैसे शेयर चमके (Share Market Today)
निफ्टी पर ONGC, ITC, BPCL, Titan, IndusInd Bank और Tata Steel जैसे शेयरों में तेजी दिखी। इनमें ONGC और ITC जैसे शेयर निवेशकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे। Titan और IndusInd Bank भी निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे। दूसरी ओर, Apollo Hospitals, जो सोमवार को टॉप गेनर था, आज निफ्टी का अकेला लूजर बन गया। सेंसेक्स 55 अंक ऊपर 78,019 पर खुला, जबकि निफ्टी 63 अंक ऊपर 23,679 पर। बैंक निफ्टी की शुरुआत भी 139 अंकों की बढ़त के साथ हुई और यह 50,061 के स्तर पर खुला।अंतरास्ट्रीय मार्केट का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों (Share Market Today) से मिले-जुले संकेत मिले। नैस्डैक में 250 अंकों की मजबूती रही, जबकि डाओ जोंस ने दिन के उच्च स्तर से 400 अंक गंवाने के बाद 25 अंक की गिरावट के साथ बंद किया। डाओ फ्यूचर्स सुबह के समय सपाट थे। एशियाई बाजारों (Share Market Today) में निक्केई लगभग 700 अंक चढ़ा, जो ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक संकेत दे रहा था। कच्चे तेल की कीमतों में पिछले पांच दिनों की तेजी के बाद हल्की नरमी आई, लेकिन यह 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना रहा। सोने और चांदी की कीमतों में भी हलचल रही। सोना 2,650 डॉलर के नीचे सुस्त रहा, जबकि चांदी में 1% की तेजी आई।कल के बिकवाली के बाद बाजार में स्थिरता
सोमवार को बाजार (Share Market Today) में भारी बिकवाली के बाद मंगलवार को स्थिरता देखने को मिली। FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) ने 4,500 करोड़ रुपये की मामूली बिकवाली की, जबकि घरेलू फंड्स ने 5,750 करोड़ रुपए की बड़ी खरीदारी की। कल बाजार में गिरावट का एक कारण देश में HMPV वायरस के मामले थे। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है और सरकार हालात पर पूरी नजर बनाए हुए है। ये भी पढ़े:- SBI में सैलरी अकाउंट खुलवाने पर फायदे ही फायदे, ₹1 करोड़ के इंश्योरेंस के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
बाजार के लिए आज के प्रमुख ट्रिगर
HMPV वायरस को लेकर स्थिति स्पष्ट हुई, जिससे निवेशकों की चिंता कम हुई। घरेलू फंड्स की मजबूत खरीदारी ने बाजार (Share Market Today) को सपोर्ट दिया। कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहीं, जिससे ऑयल एंड गैस शेयरों में मजबूती आई। अंतरास्ट्रीय बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले। Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।