कारोबार

Share Market Today News: शेयर मार्केट में गिरावट 25000 के नीचे आया निफ्टी, सेंसेक्स का आंकड़ा भी हुआ लाल

Share Market Today News: शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंको से ज्यादा की गिरावट के साथ 82,000 के निचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने भी 25000 के निचे कारोबार करने की शुरुआत की।

मुंबईOct 16, 2024 / 05:07 pm

Ratan Gaurav

Share Market Today News

Share Market Today News: शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंको से ज्यादा की गिरावट के साथ 82,000 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने भी 25,000 के नीचे कारोबार करने की शुरुआत की। हालांकि, दिन के अंत में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली, जिसमें ट्रेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सबसे ज्यादा दबाव झेला। निवेशकों के लिए यह दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जहां शुरुआती तेजी के बाद कुछ प्रमुख शेयरों में गिरावट आई।
ये भी पढ़े:- Gold Silver Price Today सोना 76,370 रुपए के करीब चांदी 90,000 के आस-पास, यहां जाने अपने शहर का रेट

दिन की शुरुआत तेजी के साथ खुला बाजार (Share Market Today News)

Share Market Today News: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई। ग्लोबल संकेतों में मजबूती और विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने भारतीय बाजार को ऊपर उठाया। सेंसेक्स ने सुबह 81,500 के स्तर को पार किया और दिन के उच्चतम स्तर 81,700 तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी मजबूत शुरुआत के साथ 25,000 के पार निकल गया।
मुद्रास्फीति में नरमी, वैश्विक बाजारों में स्थिरता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से बड़े पैमाने पर खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटोमोबाइल्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार को शुरुआती दौर में मजबूती मिली।

ट्रेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा पर दबाव (Share Market Today News)

Share Market Today News: दिन के उत्तरार्ध में बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। खासकर, ट्रेंट लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई। ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में करीब 4% की गिरावट आई, जिसका मुख्य कारण कंपनी की कमजोर तिमाही नतीजों की उम्मीद और बढ़ती लागत रही।
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने भी 3.5% की गिरावट दर्ज की। कंपनी के घरेलू वाहन बिक्री में कमी और कृषि क्षेत्र से जुड़े उपकरणों की मांग में गिरावट ने निवेशकों को निराश किया। इसके अलावा, महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वाहनों की विकास योजना में देरी की खबरों ने भी कंपनी के शेयरों पर दबाव बढ़ाया।
ये भी पढ़े:- सब्जियों के दाम ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, जानिए सब्जियों की महंगाई से कब तक मिलेगी राहत

आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर ने बाजार को मजबूती प्रदान की (Share Market Today News)

आज के कारोबार में आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर ने बाजार को मजबूती प्रदान की। इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में करीब 2-3% की बढ़ोतरी देखी गई। आईटी सेक्टर में वैश्विक मांग बढ़ने और नई तकनीकों में निवेश के चलते तेजी देखने को मिली।
फाइनेंशियल सेक्टर में HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया। ब्याज दरों में स्थिरता और बेहतर क्रेडिट ग्रोथ के चलते बैंकों के शेयरों में तेजी बनी रही।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली, लेकिन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीवीएस मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में मामूली बढ़त दर्ज की गई।

अंतरास्ट्रीय बाजार का असर

Share Market Today News: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सकारात्मक संकेतों का भारतीय बाजार पर अच्छा प्रभाव पड़ा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में स्थिरता की उम्मीद ने ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स को मजबूत किया, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा। इसके अलावा, चीन की ओर से आर्थिक सुधार की उम्मीदों ने भी एशियाई बाजारों को समर्थन दिया, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा।
ट्रेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा में आई गिरावट ने बाजार की स्थिरता को थोड़ा कमजोर किया, लेकिन आईटी और बैंकिंग सेक्टर ने बाजार को मजबूत बनाए रखा। आने वाले दिनों में वैश्विक संकेत और घरेलू आर्थिक सुधार बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे।

Hindi News / Business / Share Market Today News: शेयर मार्केट में गिरावट 25000 के नीचे आया निफ्टी, सेंसेक्स का आंकड़ा भी हुआ लाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.