scriptShare Market Today: हल्की कमजोरी के साथ खुले बाजार, Nifty 24,700 के नीचे, Godrej Consumer 8% गिरा | Share Market Today Markets opened with slight weakness Nifty below 24700 Godrej Consumer fell 8% | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: हल्की कमजोरी के साथ खुले बाजार, Nifty 24,700 के नीचे, Godrej Consumer 8% गिरा

Share Market Today: आज 9 दिसंबर सोमवार के दिन शेयर बाजारों में हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत की है। Sensex 217 अंकों की गिरावट के साथ 81,500 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईDec 09, 2024 / 11:07 am

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today

Share Market Today: आज 9 दिसंबर सोमवार के दिन शेयर बाजारों (Share Market Today) में हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत की है। Sensex 217 अंकों की गिरावट के साथ 81,500 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि Nifty 51 अंकों की गिरावट के साथ 24,626 पर है। बैंक निफ्टी भी 104 अंकों की गिरावट के साथ 53,405 के करीब चल रहा है।
ये भी पढ़े:- IPO से कमाई का मौका, अगले हफ्ते खुलेंगे 11 कंपनियों के आईपीओ, जानें पूरी डीटेल

सेक्टोरल परफॉर्मेंस (Share Market Today)

आज के कारोबारी सत्र में FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।
Godrej Consumer का शेयर 8% गिरकर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा HUL, Marico, और Dabur के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। फार्मा, हेल्थकेयर, और ऑटो सेक्टर में भी कमजोरी रही। दूसरी ओर, प्राइवेट बैंक, रियल एस्टेट, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुझान देखा गया है।

ग्लोबल मार्केट का प्रभाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों (Share Market Today)से भी कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को नैस्डैक और S&P 500 ने नए उच्चतम स्तर बनाए, लेकिन डाओ जोंस 123 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी मिलेजुले रुझान दिख रहे हैं। निक्केई 50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि GIFT निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 24,725 के पास था।

कमोडिटी अपडेट

कच्चे तेल की कीमत में नरमी जारी है। शुक्रवार को क्रूड ऑयल $71 प्रति बैरल के करीब फिसल गया था। सोने की कीमत में मामूली बढ़त रही। घरेलू बाजार में सोना 200 रुपये चढ़कर ₹76,600 के ऊपर बंद हुआ, जबकि चांदी ₹92,400 के स्तर पर सपाट रही।

FIIs की बिकवाली जारी

पिछले सप्ताह बाजार (Share Market Today) में रिकवरी देखी गई थी, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का दबाव बना हुआ है। शुक्रवार को FIIs ने कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में ₹3,425 करोड़ की बिकवाली की। FIIs की बिकवाली के बावजूद, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की खरीदारी बाजार को सहारा दे रही है।
ये भी पढ़े:- धूम मचा रहे अनिल अंबानी के ये शेयर, निवेशकों की भारी खरीदारी, Upper Circuit हिट

आज की प्रमुख खबरें और ट्रिगर्स

Vodafone Idea: कंपनी का बोर्ड आज प्रमोटर्स को शेयर जारी कर ₹2,000 करोड़ जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
Paytm: सिंगापुर यूनिट, जापान की PayPay में हिस्सेदारी बेचकर SoftBank Vision Fund को ₹2,364 करोड़ में स्टॉक एक्विजिशन राइट्स बेचेगी।
CEAT Limited: कंपनी ने Michelin के ऑफ-हाईवे टायर ब्रांड Camso का अधिग्रहण ₹1,900 करोड़ में करने की घोषणा की है।
Welspun Corp: अमेरिकी बाजार से कंपनी को पाइप सप्लाई के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। Q3 में अमेरिकी प्लांट की ऑर्डर बुक ₹7,000 करोड़ के पार पहुंच गई है।

बाजार पर विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार (Share Market Today) में फिलहाल उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। FMCG, फार्मा और ऑटो सेक्टर में दबाव दिख सकता है, जबकि प्राइवेट बैंक और रियल एस्टेट में तेजी बनी रह सकती है। FIIs की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Hindi News / Business / Share Market Today: हल्की कमजोरी के साथ खुले बाजार, Nifty 24,700 के नीचे, Godrej Consumer 8% गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो